अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत ने वनडे सीरीज में 3-0 से किया क्लीन स्वीप
अहमदाबाद। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में बुधवार को खेले गए तीसरे और आखिरी वनडे मुकाबले में टीम रोहित ने इंग्लैंड को 142 रनों के विशाल अंतर से हराकर मेहमानों का तीन मैचों की सीरीज में 3-0 से सफाया कर दिया. भारत ने वनडे सीरीज में भी इंग्लैंड को 4-1 से हराया था. वास्तव में टीम इंडिया का दिया 357 का लक्ष्य ने इंग्लैंड के बल्लेबाजों पर मनोवैज्ञानिक वार किया. और यह असर उनकी बल्लेबाजी पर साफ दिखाई पड़ा. उसकी तरफ से शीर्ष पांच बल्लेबाजों में कोई भी एक पचासा तक नहीं जड़ सका. टॉम बैंटम (38) और गस एटकिंस (38) मेहमान टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे. रन औसत और दबाव लगातार बढ़ता रहा, तो इंग्लिश बल्लेबाज नियमित अंतराल पर विकेट गंवाते रहे. और पूरी इंग्लैंड टीम 34.2 ओवरों में सभी विकेट खोकर 214 रन बनाकर ऑल आउट हो गई. भारत के लिए अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, अक्षर पटेल और हार्दिक पांड्या ने दो-दो विकेट चटकाए, जबकि वॉशिंगटन सुंदर और कुलदीप यादव को एक-एक विकेट मिला.
इंग्लैंड पर भारत की दूसरी बड़ी जीत
भारत की यह इंग्लैंड पर दूसरी सबसे बड़ी जीत है। इससे पहले टीम इंडिया ने 2008 में इंग्लैंड को राजकोट में 158 रन से हराया था।
158 रन – राजकोट, 2008
142 रन – अहमदाबाद, 2025
133 रन – कार्डिफ, 2014
127 रन – कोच्चि, 2013
126 रन – हैदराबाद, 2011