नई दिल्ली। मुख्य चुनाव आयुक्त (CEC) राजीव कुमार 18 फरवरी को रिटायर हो रहे हैं। इससे पहले नए CEC के सिलेक्शन को लेकर 17 फरवरी को बैठक बुलाई गई है। मीटिंग में पीएम मोदी, कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल के अलावा नेता विपक्ष राहुल गांधी भी शामिल होंगे।कमेटी की सिफारिश के बाद राष्ट्रपति अगले CEC की नियुक्ति करेंगी।
ब्रिटिश पर्यटक से दुष्कर्म विकास भगत दोषी करार
पणजी। गोवा में 2017 में हुए ब्रिटिश पर्यटक के साथ हुए दुष्कर्म मामले में पीड़िता को आखिरकार आठ साल बाद न्याया मिला गया है। मडगांव प्रिंसिपल डिस्ट्रिक्ट एंड सेशन कोर्ट द्वारा 2017 में ब्रिटिश आयरिश महिला पर्यटक के बलात्कार और हत्या के लिए विकट भगत को दोषी ठहराए जाने पर, बचाव पक्ष के वकील एडवोकेट अरुण ब्रास डे सा ने कहा, “उन्हें धारा 302, 376 और 201 के तहत अपराधों के लिए दोषी ठहराया गया है।