मोडासा
एमएल गांधी संकुल में दो दिवसीय बहनों और भाईयों की मध्य जोन कक्षा स्पर्धा, हॉकी टूर्नामेंट में एमएल गांधी संचालित सर पीटी साईंस कॉलेज के रसायन शास्त्र के प्रो. मनोज ने विभिन्न संस्थाओं से आए कोच और खिलाडिय़ों के लिए मोडासा डीएलएसएस के संयोजक शशी सर के आयोजन में खेली जार ही प्रतियोगिता में ग्लुकोज बिस्कुट का वितरण किया। डॉ. मनोज विभिन्न स्कूलों में अब तक 34 लाख बिस्कुट का वितरण स्वखर्च से कर चुके हैं।