चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज हो रहा है. पहले मुकाबले में मेजबान पाकिस्तान और न्यूजीलैंड की टीमें आमने-सामने होंगी. वहीं, गुरुवार को भारतीय टीम अपने अभियान का आगाज करेगी. भारत और बांग्लादेश के बीच मुकाबला दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. यह मुकाबला भारतीय समयनुसार दोपहर 2.30 बजे शुरू होगा. क्या बांग्लादेश की टीम भारत को चुनौती दे पाएगी? भारत-बांग्लादेश मुकाबले में किस टीम का पलड़ा भारी है? वनडे फॉर्मेट में भारत का बांग्लादेश के खिलाफ हेड टू हेड रिकॉर्ड क्या है? दरअसल, आंकड़े बताते हैं कि बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय टीम का पलड़ा भारी रहा है. अब तक दोनों टीमों के बीच कुल 41 वनडे मुकाबले खेले गए हैं. जिसमें भारत ने बांग्लादेश को 32 बार हराया है. जबकि टीम इंडिया को 8 बार शिकस्त का सामना करना पड़ा है. इसके अलावा 1 मैच बिना किसी नतीजे पर खत्म हुआ.वहीं, भारत और बांग्लादेश की टीमें न्यूट्रल वेन्यू पर कुल 10 बार आमने-सामने हुई हैं. जिसमें भारतीय टीम ने 8 बार बांग्लादेश को हराया है. जबकि बांग्लादेश को 2 बार जीत मिली है. चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया जोरो शोरो से तैयारी में लगी हुई है. चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया बांग्लादेश के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगी. बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले पहले मैच में प्लेइंग इलेवन भी लगभग तय हो गयी है और उसमें इस खिलाड़ी को कोच गौतम गंभीर (Gambhir) की वजह से टीम इंडिया में खेलने का मौका मिल सकता है. गौतम गंभीर जब से टीम इंडिया के हेड कोच बने है तब से ही वो लगातार अपने पसंदीदा खिलाड़ियों को मौका दे रहे है. आपको बता दें, कि ये खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल है. राहुल को बांग्लादेश के खिलाफ पहले मैच में बांग्लादेश के खिलाफ टीम में खेलने का मौका मिल सकता है. कोच गौतम गंभीर ने टीम इंडिया की इंग्लैंड के खिलाफ किये गए क्लीनस्वीप के बाद प्रेस कांफ्रेंस की थी जिसमें उनसे राहुल के प्लेइंग इलेवन में खेलने पर सवाल उठाये जा रहे थे तब उन्होंने क्लियर किया था कि टीम मैनेजमेंट उनके प्रदर्शन से काफी खुश है और वो ही पहले मैच की प्लेइंग इलेवन में खेलते हुए दिख सकते है. वहीँ राहुल का प्रदर्शन वर्ल्ड कप के बाद से कुछ खास नहीं रहा है जिसकी वजह से उन्हें टीम से ड्राप भी कर दिया गया था लेकिन बॉर्डर गावस्कर में कुछ अच्छी पारियो की वजह से उन्हें टीम में मौका मिला था और वो फिर से फ्लॉप होने लगे है. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 3 वनडे मैच खेले थे जिसमें उन्होंने 3 पारियो में 17 की औसत से 52 रन बनाये थे जिसमें उनका सर्वधिक स्कोर 40 रन था.