शुभमन गिल के ऊपर चैम्पियंस ट्रॉफी के दौरान नजरें रहने वाली हैं। उनकी हालिया फॉर्म काफी धाकड़ रही है। गिल ने इंग्लिश टीम के खिलाफ हुई तीन वनडे मैचों की सीरीज में धमाल मचा दिया था और वह प्लेयर ऑफ़ द सीरीज भी चुके गए थे। इसका फल उनको अब फिर से मिला है। दरअसल आईसीसी की ओर से जारी की गई ताजा वनडे रैंकिंग में गिल इ कोहराम मचा दिया है और दुनिया में नम्बर एक बल्लेबाज बनकर सामने आए हैं। इस लिस्ट में गिल ने बड़े-बड़े नामों को पीछे छोड़ते हुए खुद का डंका बजाने का काम किया है। शुभमन गिल 796 रेटिंग पॉइंट्स के साथ नम्बर एक पर आ गए हैं। अहम बात यह है कि उन्होंने इस मामले में पाकिस्तान के धांसू खिलाड़ी बाबर आज़म की हेकड़ी निकाल दी है। बाबर आज़म अब नम्बर दो पर चले गए हैं और गिल ने पहले स्थान पर कब्जा जमा लिया है। नम्बर दो पर बाबर आज़म हैं और उनके 773 रेटिंग पॉइंट्स हैं। इसी लिस्ट का तीसरा नाम भारतीय कप्तान का भी है। कप्तान रोहित शर्मा ने धमाकेदार अंदाज में कटक में शतक जड़ा था, वह एकदिवसीय रैंकिंग में नम्बर तीन पर आ गए हैं।