गिर सोमनाथ
प्रथम ज्योतिर्लिंग श्री सोमनाथ महादेव के सान्निध्य में 24 से 26 तारीख तक आयोजित होने वाले ‘सोमनाथ महोत्सव’ की तैयारियों का जायजा लेने के लिए कलेक्टर दिग्विजय सिंह जाडेजा ने आज सुबह दौरा कर स्थल का निरीक्षण किया और तैयारियों के संबंध में निर्देश दिए। कलेक्टर ने पुराने एवं नए सोमनाथ मंदिर तथा आसपास के क्षेत्रों का दौरा किया तथा उपस्थित अधिकारियों को महोत्सव के दौरान सभी व्यवस्थाएं सुचारू रूप से चलाने के लिए आवश्यक सुझाव दिए। तैयारियों की समीक्षा के बाद कलेक्टर ने बताया कि गुजरात पर्यटन निगम के सहयोग से आयोजित होने वाले सोमनाथ महोत्सव के दौरान देश के प्रसिद्ध पद्मश्री से सम्मानित संगीतकारों और नर्तकों द्वारा भगवान शिव की स्तुति करते हुए अनूठी सजीव प्रस्तुतियां दी जाएंगी। इस अवधि के दौरान महाशिवरात्रि का त्यौहार भी बड़े उत्साह के साथ मनाया जाता है। यहां आने वाले श्रद्धालुओं को शिव के दर्शन के साथ-साथ शिव की महिमा और गुजरात की लोक संस्कृति एवं विरासत की प्रेरणा देने वाली अद्भुत सांस्कृतिक प्रस्तुतियों और संगीत कार्यक्रमों का लाभ मिल सके, इसके लिए योजना बनाई जा रही है।