गांधीनगर
सरकारी बस में हमें ऐसी सेवा मिलेगी, ऐसा सोचा नहीं था, कॉरपोरेट से भी बढ़कर काम GSRTC ने किया है, ये शब्द हैं अहमदाबाद के भावन वसाणी के, जो हाल ही में GSRTC द्वारा शुरू किए गए विशेष महाकुंभ टूर पैकेज में प्रयागराज की यात्रा करके लौटे हैं। गुजरात के नागरिकों की महाकुंभ यात्रा को सुगम और यादगार बनाने के लिए गुजरात सरकार द्वारा 27 जनवरी को GSRTC की विशेष वोल्वो सेवा शुरू की गई थी। अहमदाबाद, वडोदरा, सूरत और राजकोट से कुल 6 वोल्वो अभी यात्रियों को प्रयागराज तक पहुंचा रही हैं। 17 फरवरी तक प्रयागराज पहुंचकर लौटने की कुल 184 ट्रिप पूरी की गई हैं, जिसका लाभ 4300 से ज्यादा श्रद्धालुओं ने उठाया है। इस सेवा को रेटिंग देनी हो तो भी कम पड़ेगी, इतना एक्सीलेंट काम गुजरात सरकार ने इस प्रीमियम बस सेवा के माध्यम से महाकुंभ यात्रा के जरिए किया है, कोई कॉरपोरेट कंपनी सेवा दे रही हो वैसा काम सरकार द्वारा हुआ है, ऐसा प्रयागराज की यात्रा से लौट रहे एक श्रद्धालु ने बताया। महात्मा गांधी की भूमि पोरबंदर के यात्री जिग्नेश वाजा ने अपने अनुभव में कहा कि इस सेवा का लाभ मिला, और पूरे प्रवास के दौरान बापू का सपना ‘स्वच्छता में प्रभुता’ सार्थक होता हुआ दिखाई दिया।
अहमदाबाद के नारनपुरा निवासी अजय कंसारा ने बताया कि इस यात्रा के दौरान गुजरात एसटी निगम का काम प्रेरणादायक था। उनके कर्मयोगियों की सेवा सराहनीय है। इस यात्रा में गुजरात सरकार सहभागी बनकर श्रद्धालुओं को यात्रा कराती है, यह काम सराहनीय है। इसके अलावा गुजरात पवेलियन में भी अद्भुत सेवा मिली। वडोदरा के 45 वर्षीय जयेश लाडाणी ने बताया कि गुजरात सरकार की इस सुविधा से उनके ग्रुप की यात्रा यादगार बन गई। बस की आरामदायक सीटिंग, स्टाफ का व्यवहार, शिवपुरी में रात्रि विश्राम और प्रयागराज में लोकल टीम द्वारा उन्हें जो ब्रीफिंग दी गई, वह सराहनीय है।
GSRTC की टीम ने पूरे रूट का सर्वे करके यात्रा को सुगम बनाया
प्रयागराज का रूट नया होने से यात्रियों को तकलीफ न हो, इस उद्देश्य से GSRTC की एक टीम ने प्रयागराज के रूट का पहले से सर्वे करके उचित जानकारी प्राप्त की थी। इस टीम ने अन्य राज्यों की पुलिस को भी इस व्यवस्था के बारे में अवगत कराया था, ताकि बस को यात्रा के दौरान आसानी रहे। मध्यप्रदेश के शिवपुरी में रात्रि विश्राम के लिए उच्च गुणवत्ता वाले होटल में ठहराया गया था। प्रयागराज पर पार्किंग भी संगम के पास ही रखी गई थी। यात्रा में गए यात्रियों ने बताया कि बस के सुपरवाइजर और पायलट उन्हें परिवार की तरह संभालते थे और उन्हें कोई असुविधा नहीं होने दी।
राज्य में 100 वोल्वो बसों का संचालन
राज्य के नागरिकों को प्रीमियम सेवा देने के लिए अभी GSRTC द्वारा 100 वोल्वो बसों का संचालन किया जा रहा है। इन बसों में आरामदायक पुशबैक सीट, एयर सस्पेंशन और अत्याधुनिक फायर सिस्टम होती है। राज्य में विभिन्न स्थानों सहित दीव और नाथद्वारा के लिए भी यह सेवा उपलब्ध है। महाकुंभ के लिए आखिरी ट्रिप 25 फरवरी को रवाना होगी।