पाकिस्तान की जेल में बंद एक और गुजराती की मौत हो गई है। 23 जनवरी को बीमारी से मरने वाले ऊना के सोखदा निवासी मछुआरे का शव घटना के 26 दिन बाद आज भारत आएगा। सोखड़ा के मछुआरे बाबूभाई कनाभाई चुडासमा की अचानक मृत्यु से परिवार पर शोक का पहाड़ टूट पड़ा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, पाकिस्तान की लाडी जेल में बंद बाबूभाई कनाभाई चूडासमा नामक मछुआरे की 23 जनवरी की सुबह अचानक सांस रुक जाने के बाद तबीयत खराब हो गई। इसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। पाकिस्तान में कैद सभी भारतीयों ने उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए एक मिनट का मौन रखा। फिर आज बाबूभाई चूडासमा का पार्थिव शरीर भारत लाया जाएगा। गुजरात सरकार के अधिकारी आज दोपहर एक बजे पार्थिव शरीर को अहमदाबाद हवाई अड्डे पर लाएंगे, जिसके बाद उसे एम्बुलेंस द्वारा अहमदाबाद से सोखरा ले जाया जाएगा। जहां शव को अंतिम संस्कार के लिए उसके परिजनों को सौंप दिया जाएगा।