परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी, स्वास्थ्य सुविधाएं व अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी
भावनगर। भावनगर कलेक्ट्रेट में जिला कलेक्टर आर.के.मेहता की अध्यक्षता में 27 फरवरी से शुरू होने वाली कक्षा 10वीं व 12वीं (सामान्य व विज्ञान स्ट्रीम) की बोर्ड परीक्षाओं के संबंध में जिला परीक्षा समिति की बैठक हुई। जिसमें परीक्षा केन्द्रों पर पेयजल, प्राथमिक स्वास्थ्य सुविधाएं, जिला, तालुका एवं ग्राम स्तर से आने वाले परीक्षार्थियों को परीक्षा केन्द्रों तक पहुंचने में किसी प्रकार की परेशानी न हो, इसके लिए अतिरिक्त बसें आवंटित करने, तथा यदि किसी कारणवश विद्यार्थियों को ले जाने वाली बस बंद हो जाती है तो तत्काल अन्य बसों की वैकल्पिक व्यवस्था करने, विद्युत आपूर्ति निरंतर बनाए रखने को सुनिश्चित करने तथा परीक्षा पूर्व तैयारियों पर चर्चा की गई। बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी हितेन्द्रसिंह पढेरिया ने कक्षा 10वीं व 12वीं (सामान्य व विज्ञान वर्ग) की बोर्ड परीक्षाओं के सफल संचालन के लिए कार्ययोजना-2025 प्रस्तुत की। वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से, कैबिनेट शिक्षा मंत्री कुबेरभाई डिंडोर और राज्य मंत्री प्रफुलभाई पनशेरिया ने सभी जिलों को एक ठोस योजना तैयार करने के लिए आवश्यक निर्देश और मार्गदर्शन प्रदान किया ताकि छात्र भयमुक्त होकर बोर्ड परीक्षाओं में शामिल हो सकें। उल्लेखनीय है कि भावनगर जिले में कक्षा 10 के 37,373 विद्यार्थी, कक्षा 12 (सामान्य स्ट्रीम) के 17,318 विद्यार्थी तथा कक्षा 12 (विज्ञान स्ट्रीम) के 6,366 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल होंगे। कक्षा 10 की परीक्षा 141 भवनों, 1319 ब्लॉकों में आयोजित की जाएगी। इसी प्रकार, कक्षा-12 (विज्ञान स्ट्रीम) के लिए परीक्षा 30 भवनों, 321 ब्लॉकों में और कक्षा-12 (सामान्य स्ट्रीम) के लिए 62 भवनों, 576 ब्लॉकों में आयोजित की जाएगी। सभी लोग सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में रहेंगे। बैठक में जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. हर्षद पटेल, निवासी अतिरिक्त कलेक्टर एन.डी. गोवानी और जिला परीक्षा समिति के सदस्य उपस्थित थे।