नई दिल्ली। सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने बुधवार को कहा कि देश की स्वदेशी उत्पादन क्षमताएं बढ़ रही हैं। इसमें ड्रोन के क्षेत्र में भी प्रगति हो रही है। उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि उपकरणों का सौ फीसदी उत्पादन आखिरकार भारत में हो, भले ही इसमें कुछ साल और लग जाएं। एक इंटरव्यू में जनरल द्विवेदी ने कहा, भारत ‘वसुधैव कुटुंबकम'(यानी पूरी दुनिया एक परिवार है) का पालन करता है..इसे और आत्मनिर्भरता दोनों को जोड़ना है। आखिरकार हमारा लक्ष्य है कि उपकरणों का सौ फीसदी उत्पादन भारत में हो। लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि यह आज ही होगा। यह तीन साल, पांच साल या दस साल बाद हो सकता है। उन्होंने कहा कि अब ज्यादा से ज्यादा स्वदेशी प्रणाली का उत्पादन किया जा रहा है।
सेना को राजनीति में न घसीटें
‘सेना को राजनीति में इंवॉल्व नहीं होना चाहिए…’ यह नसीहत आर्मी चीफ जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को दी है. दरअसल, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने पिछले दिनों सेना प्रमुख का जिक्र करते हुए चीन के साथ सीमा विवाद को लेकर बयान दिया था. गांधी का कहना था कि ‘सेना प्रमुख पहले ही कह चुके हैं कि लद्दाख सेक्टर में चीनी घुसपैठ हुई है. सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने इस पर कहा, ‘सेना को राजनीति में शामिल नहीं होना चाहिए…’ उन्होंने चीन के साथ बॉर्डर पर ताजा हालात को लेकर भी जानकारी दी.चीन के सवाल पर सेना प्रमुख ने कहा, ‘हमने एक-दूसरे के साथ बातचीत को बढ़ावा दिया है ताकि जो भी मसले हैं, उन्हें सुलझाया जा सके. मैंने लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल (LAC) के सभी कोर कमांडर लेवल को शक्ति दी है कि वह यह सुनिश्चित करें कि जो मुद्दा उनके स्तर पर सुलझ सकता है, सुलझ जाए.’