अाज दोपहर शपथ ग्रहण समारोह, विजेंद्र गुप्ता विधानसभा स्पीकर होंगे
नई दिल्ली (वी.एन.झा)। दिल्ली के मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता होंगी। RSS ने उनके नाम का प्रस्ताव रखा था, जिसे भाजपा ने मान लिया है। प्रवेश वर्मा डिप्टी सीएम होंगे।बुधवार शाम दिल्ली में भाजपा विधायक दल की बैठक में इसका ऐलान किया गया।पार्टी के दोनों पर्यवेक्षक रविशंकर प्रसाद और ओम प्रकाश धनखड़ ने विधायकों से एक-एक करके बात की, फिर सीएम के नाम का ऐलान किया।विजेंद्र गुप्ता विधानसभा स्पीकर होंगे। रेखा गुप्ता उपराज्यपाल वीके सक्सेना से मिलकर सरकार गठन का दावा पेश करेंगी और कल यानि 20 फरवरी को सुबह करीब 11.00 बजे रामलीला मैदान में दिल्ली के नए मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण कार्यक्रम शुरू होगा। उपराज्यपाल वीके सक्सेना दोपहर 12.35 बजे नए मुख्यमंत्री और मंत्रिमंडल को शपथ दिलाएंगे। पहले यह कार्यक्रम शाम 4.30 बजे के लिए प्रस्तावित था। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कल दिल्ली के नए सीएम के साथ 6 मंत्री भी शपथ ले सकते हैं। दिल्ली के मुख्य सचिव की तरफ से भेजे गए निमंत्रण में मुख्यमंत्री के साथ मंत्रियों की शपथ का भी जिक्र है। कार्यक्रम में 30 हजार मेहमानों के शामिल होने की उम्मीद है।विधायक दल की बैठक से पहले पर्यवेक्षकों ने विधायक प्रवेश वर्मा और सतीश उपाध्याय के साथ अलग-अलग बैठक की। पर्यवेक्षक एक-एक करके सभी विधायकों से बातचीत कर रहे हैं।दिल्ली बीजेपी की तरफ से एक्स पर पोस्ट किया गया है, जिसमें रेखा गुप्ता को बधाई दी गई है. पार्टी के एक्स हैंडल पर लिखा, “रेखा गुप्ता को दिल्ली बीजेपी विधायक दल का नेता चुने जाने पर हार्दिक बधाई एवं अशेष शुभकामनाएं. हमें पूर्ण विश्वास है कि आपके नेतृत्व में प्रदेश उत्तरोत्तर प्रगति करेगा.” दिल्ली के मुख्यमंत्री के लिए रेखा गुप्ता के नाम के ऐलान पर बीजेपी में जश्न का माहौल है. बीजेपी कार्यकर्ता पटाखे फोड़कर, मिठाई खिलाकर खुशियां मना रहे हैं. रेखा गुप्ता साल 2025 में शालीमार बाग से जीतीं हैं. उन्होंने आम आदमी पार्टी की बंदना कुमारी को 29595 वोटों से हराया. हालांकि साल 2015 और 2020 में आप प्रत्याशी से रेखा गुप्ता चुनाव हार गईं थी. रेखा गुप्ता साल 2009 दिल्ली भाजपा महिला मोर्चा की महासचिव रह चुकी हैं. मार्च 2010 से भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य हैं. 2007 और 2012 में उत्तरी पीतमपुरा (वार्ड 54) से दो बार निर्वाचित पार्षद रह चुकी हैं. 2013 से वह लगातार विधानसभा चुनाव में उतरी हैं- 2025 में जीतीं. 1992 में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के माध्यम से अपनी राजनीतिक यात्रा शुरू की।
शपथ ग्रहण कार्यक्रम में पीएम मोदी सहित कई राज्यों के सीएम हो सकते हैं शामिल
शपथ ग्रहण कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा भाजपा-एनडीए शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के रहने की भी उम्मीद जताई जा रही है। ऐसे में दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा दिया है। चूंकि कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मौजूद रहेंगे, इसलिए उनकी सुरक्षा में एसपीजी का घेरा मौजूद रहेगा।वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि शपथ ग्रहण समारोह में नेताओं के अलावा बॉलीवुड के कुछ लोगों के शामिल होने की उम्मीद है, इसके अलावा वहां पर साधु-संतों को भी न्योता दिया गया है। कार्यक्रम की सुरक्षा के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं। एसपीजी, अर्द्धसैनिक बलों और दिल्ली पुलिस का बहुस्तरीय घेरा मौजूद रहेगा।