इंडियन क्रिकेट टीम ने लास्ट टाइम जब साउथ अफ्रीकी क्रिकेट टीम के साथ कोई टेस्ट सीरीज खेली थी, तो उसमें टीम इंडिया को लीड करने की जिम्मेदारी रोहित शर्मा संभाल रहे थे। रोहित की अगुवाई में भारतीय टीम ने उस सीरीज को 1-1 से ड्रा करने में सफलता हासिल की थी। अब एक बार फिर दोनों टीमों के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जानी है। मगर इस बार कप्तान का पद जसप्रीत बुमराह संभाल सकते हैं। साथ ही इस टीम में 5 तगड़े ओपनर्स को मौका मिल सकता है। तो आइए जानते हैं कि आखिर भारत की टीम कैसी हो सकती है। मालूम हो कि इस साल के अंत में साउथ अफ्रीकी टीम भारत दौरे पर आने वाली है और यहां पर वह टीम इंडिया के साथ 2 टेस्ट, 3 वनडे और 5 टी20 मैचों की सीरीज खेलते दिखाई देने वाली है। इस दौरान टेस्ट में टीम को लीड करने की जिम्मेदारी जसप्रीत बुमराह संभाल सकते हैं। चूंकि यह सीरीज नवंबर-दिसम्बर के बीच खेली जाएगी और रोहित शर्मा इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के बाद ही टीम से बाहर हो सकते हैं। उनके अलावा विराट कोहली और रविंद्र जड़ेजा जैसे स्टार खिलाड़ियों को भी टीम से बाहर किया जा सकता है। साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज के लिए भारत की टीम में जिन 5 ओपनर्स को मौका मिल सकता है उनमें शुभमन गिल, साईं सुदर्शन, यशस्वी जायसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन और ईशान किशन का नाम शामिल है। इसके अलावा भारत की टीम में ऋषभ पंत (विकेटकीपर), मोहम्मद सिराज,हर्षित राणा, नितीश कुमार रेड्डी, तनुष कोटियान, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल और कुलदीप यादव को भी मौका मिल सकता है। ज्ञात हो कि यह सीरीज भारत में होने की वजह से टीम इंडिया के स्क्वॉड में 5 स्पिनर्स को मौका दिया जा सकता है। वहीं नितीश कुमार को मिलाकर 4 पेसर्स खेल सकते हैं।
कुछ ऐसी हो सकती है भारत की टीम
जसप्रीत बुमराह (कप्तान), शुभमन गिल, साईं सुदर्शन, यशस्वी जायसवाल, ईशान किशन, अभिमन्यु ईश्वरन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), मोहम्मद सिराज, हर्षित राणा, नितीश कुमार रेड्डी, आर साईं किशोर, तनुष कोटियान, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल और कुलदीप यादव।