मोडासा
डॉ. आशाबेन पटेल राजकीय विज्ञान महाविद्यालय, ऊंझा में सप्तधारा के अंतर्गत भारतीय वैज्ञानिकों की वैश्विक गौरवगाथा के बारे में ‘भारतीय विज्ञान के गुमनाम सितारे’ विषय पर व्याख्यान का आयोजन किया गया। सभी स्टाफ सदस्यों सहित कुल 105 छात्र उपस्थित थे। मुख्य वक्ता गुजरात विश्वविद्यालय के विज्ञान संकाय के पूर्व डीन प्रो. डॉ. पंकज एन. गज्जर उपस्थित थे और उन्होंने भारतीय वैज्ञानिकों की शानदार शोध उपलब्धियों के बारे में रोचक जानकारी दी। कार्यक्रम की शुरुआत ख्याति पटेल की प्रार्थना से हुई। प्राचार्य डॉ. जगदीश एच प्रजापति, प्रो. डॉ. पी। एन. गज्जर का शॉल ओढ़ाकर स्वागत एवं परिचय किया गया। कार्यक्रम की भूमिका भौतिकी विभाग की अध्यक्ष प्रोफेसर डॉ. जयंती एम. चौधरी ने स्पष्ट की। प्रोफेसर डॉ. उपेंद्रभाई पटेल ने ज्ञानधारा और ओडिशा के तहत पूरे कार्यक्रम का समन्वयन किया। प्रो. डॉ. के.एम. जोशी, डॉ. हसमुख जोशी, प्रो. महेश चौधरी ने योजना बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया। सेमेस्टर-6 की छात्रा ने बैठक का संचालन किया। आयुषी लिम्बाचिया एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉ. चित्राबेन शुक्ला ने किया।