मोडासा
मुख्य जिला स्वास्थ्य अधिकारी, अरावली के मार्गदर्शन में जिले में 20 फरवरी 2025 से प्रारंभ हो गया। 31 मार्च 2025 तक चलने वाले इस महाअभियान के तहत स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं द्वारा 30 वर्ष से अधिक आयु के सभी नागरिकों की निशुल्क रक्तचाप एवं मधुमेह जांच की जाएगी। ‘विशेष स्क्रीनिंग अभियान’ के तहत, 30 वर्ष और उससे अधिक आयु की आबादी के लिए मधुमेह, उच्च रक्तचाप और तीन कैंसर (मौखिक, स्तन और गर्भाशय ग्रीवा) की जांच-निदान-उपचार-फॉलो-अप का आयोजन ‘विशेष जांच अभियान’ के रूप में किया जाएगा। एनसीडी कार्यक्रम के तहत आयोजित इस अभियान में स्वास्थ्य विभाग की टीमों द्वारा घर-घर जाकर स्क्रीनिंग की जाएगी। इसके साथ ही स्वास्थ्य एवं तंदुरुस्ती के लिए नागरिक अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र, उप-जिला अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र या आयुष्मान आरोग्य मंदिर-उप-स्वास्थ्य केंद्र पर भी जांच करा सकते हैं। इस अभियान के तहत संदिग्ध मरीजों को तत्काल निदान और दवा की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी। आशा बहनों और स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की एक टीम द्वारा सेवाएं प्रदान की जाएंगी, आवश्यक सलाह दी जाएगी और आगे के उपचार के लिए उच्च केंद्र के लिए रेफर किया जाएगा। 30 वर्ष से अधिक आयु के प्रत्येक नागरिक को वर्ष में कम से कम दो बार अपना रक्तचाप जांचना चाहिए। और मधुमेह की जांच करवाना भी आवश्यक है। यह सेवा पूर्णत: नि:शुल्क उपलब्ध कराई जाएगी। जिला प्रशासन ने नागरिकों से इसका अधिक से अधिक लाभ उठाने की अपील की है।