वॉशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा है कि उनकी सरकार हर अमेरिकी परिवार को 5 हजार अमेरिकी डॉलर (4.33 लाख भारतीय रुपए) देगी। यह रकम DOGE यानी डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफिशिएंसी की वजह से हुई बचत से आएगी।अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प ने DOGE विभाग शुरू किया है और टेस्ला चीफ इलॉन मस्क को इसकी जिम्मेदारी सौंपी है। DOGE एक सलाहकारी संस्था है जिसका काम सरकारी खर्च को कम करना है।मियामी में एक कार्यक्रम में ट्रम्प ने कहा कि DOGE से अमेरिकी सरकार को हजारों अरब डॉलर की बचत हो रही है। इसलिए वे इस रकम का कुछ हिस्सा नागरिकों को लौटाने के बारे में सोच रहे हैं।ट्रम्प ने कहा कि वे DOGE से हुई बचत का 20% हिस्सा (करीब 400 बिलियन अमेरिकी डॉलर) अमेरिकी नागरिकों को लौटा देंगे। यानी हर अमेरिकी परिवार के हिस्से 5,000 डॉलर आएंगे।इसके अलावा ट्रम्प 20% रकम का इस्तेमाल सरकार के कर्ज को कम करने में करेंगे। हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया कि बाकी बची 60% रकम का इस्तेमाल वे कहां करेंगे।