नई दिल्ली
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने गुरुवार को मोदी सरकार पर निशाना साधा। खरगे ने कहा कि चीन अरुणाचल प्रदेश की सीमा पर 90 नए गांव बसा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि मोदी सरकार देश की राष्ट्रीय सुरक्षा, क्षेत्रीय अखंडता और संप्रभुता को खतरे में डाल रही है। एक्स पर पोस्ट में कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने आरोप लगाया कि मोदी सरकार की प्राथमिकता पीआर स्टंट और झूठे विज्ञापन है, राष्ट्रीय सुरक्षा नहीं। मल्लिकार्जुन खरगे ने लिखा कि नरेंद्र मोदी जी आप चीन को लाल आंख दिखाने के बजाय लाल सलाम की नीति अपना रहें हैं। भारत की राष्ट्रीय सुरक्षा, भौगोलिक संप्रभुता एवं अखंडता सर्वोपरि है। मोदी सरकार इसे खतरे में डाल रही है। हमारा आरोप बड़ी जिम्मेदारी के साथ है और तथ्यों के आधार पर है। उन्होंने लिखा कि चीन ने अरुणाचल के बॉर्डर पर 90 नए गांव बसाने शुरू कर दिए हैं। समाचार पत्रों का कहना है कि पहले हमारी सीमा पर 628 ऐसे गांव चीन बसा चुका है। मोदी सरकार सीमा पर वाइब्रेंट विलेज कार्यक्रम का खूब प्रचार करती है। संसद में भी आपने खूब बढ़ा-चढ़ाकर इसका बखान किया है। लेकिन सच्चाई यह है कि पिछले दो वर्षों में इस कार्यक्रम का 90 फीसदी फंड खर्च नहीं हुआ है। यह योजना फरवरी 2023 में लॉन्च की गई थी और 4800 करोड़ रुपये आवंटित फंड में से केवल 509 करोड़ रुपये ही खर्च हुए हैं। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि 2022 में राज्यसभा में विदेश मंत्रालय के एक जवाब के अनुसार आपकी सरकार ने कहा कि मार्च 2021 में चीन ने अपनी 14वीं पंचवर्षीय योजना को अपनाया, जिसमें ब्रह्मपुत्र नदी के निचले इलाकों में हाइड्रो पॉवर प्रोजेक्ट्स की योजनाओं का उल्लेख है। इसका मतलब है कि मोदी सरकार को 2021 से ही इस मामले की जानकारी थी, लेकिन फिर भी आपकी सरकार बिल्कुल चुप रही। इससे साफ है कि मोदी सरकार की प्राथमिकता पीआर स्टंट और स्वयं के झूठे विज्ञापन हैं, भारत की राष्ट्रीय सुरक्षा नहीं।