चैंपियंस ट्रॉफी में एक बार फिर टीम इंडिया सेमीफइनल के लिए क्वालीफाई कर चुकी है. टीम इंडिया ने अपने शुरुआती दोनों मुकाबले जीतकर आगे की तरफ कदम बढ़ा दिए है और अब उनको आखिरी मैच न्यूज़ीलैंड के खिलाफ खेलना है. न्यूज़ीलैंड के खिलाफ होने वाले मुकाबले से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लग गया है. टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा न्यूज़ीलैंड के खिलाफ होने वाले मैच से बाहर हो सकते है. इंडिया और न्यूज़ीलैंड के बीच मैच 2 मार्च को दुबई में खेला जायेगा. आपको बता दें, कि रोहित शर्मा को पाकिस्तान के खिलाफ हुए मुकाबले में चोट लग गयी थी. जिसके बाद वो काफी परेशानी में नजर आ रहे थे लेकिन उन्होंने चोटिल होने के बाद भी बीच में ग्राउंड नहीं छोड़ा था. रोहित की चोट उनकी फील्डिंग में भी असर डाल रही थी वो फील्डिंग करते हुए बड़े आराम से दौड़ रहे थे ताकि उनकी चोट ज्यादा गंभीर न हो जाए. हालाँकि उनकी चोट कितनी गंभीर है इसके बारे में जानकारी नहीं दी गयी है. टीम इंडिया अब सेमीफइनल में पहुँच चुकी है और सेमीफइनल में रोहित शर्मा की कप्तानी और बल्लेबाजी की भूमिका काफी अहम रहने वाली है जिसके चलते वो न्यूज़ीलैंड के खिलाफ होने वाले मैच में आराम कर सकते है ताकि सेमीफइनल तक वो पूरी तरह से फिट हो सकें. रोहित शर्मा लगातार क्रिकेट खेल रहे है और अगर उनकी चोट ज्यादा गंभीर होती है तो ये भारतीय टीम के लिए बहुत बड़ा झटका साबित हो सकता है. रोहित की गैरमौजूदगी में शुभमन गिल टीम इंडिया की न्यूज़ीलेंड के खिलाफ होने वाले मुकाबले में कमान संभाल सकते है. गिल को चैंपियंस ट्रॉफी में उपकप्तान बनाया गया है, इसलिए वो इस मैच में कप्तानी कर सकते है. जबकि रोहित की जगह प्लेइंग इलेवन में ऋषभ पंत को मौका दिया जा सकता है. इस स्थिति में राहुल से ओपनिंग करायी जा सकती है और पंत मध्यक्रम में बल्लेबाजी कर सकते है. राहुल पहले भी ओपनिंग कर चुके है उन्हें पता है कि नयी गेंद का सामना कैसे करते है इसलिए रोहित शर्मा की जगह ऋषभ को टीम में जगह दी जा सकती है.