भावनगर
महाराजा कृष्णकुमार सिंहजी भावनगर विश्वविद्यालय से संबद्ध नंदकुंवरबा महिला कॉलेज, देवराज नगर में विश्वविद्यालय द्वारा फैशन डिजाइनिंग सेमेस्टर 1 की परीक्षा आयोजित की गई थी। हाल ही में विश्वविद्यालय ने फैशन डिजाइनिंग सेमेस्टर-1 के परिणाम घोषित किये। जिसमें देवराज नगर स्थित नंदकुंवरबा महिला महाविद्यालय के फैशन डिजाइनिंग विभाग ने ऐतिहासिक परिणाम हासिल किए हैं। कुल मिलाकर, विश्वविद्यालय से 12 छात्राओं ने शीर्ष दस में स्थान दिया गया। जिसमें फैशन डिजाइनिंग सेमेस्टर 1 में अध्ययनरत जसोलीया चांदनी यूनिवर्सिटी में प्रथम, वाला जानवीबा द्वितीय, सुराणी मोनिका तृतीय, जीजला नयनाबेन तीसरे, डाभी प्रिया चौथे, कलसरिया स्नेहा चौथे, बारैया सेजल पांचवें, गुजराती सानिया छठे, व्यास ब्रिन्दा सातवें, गोस्वामी धारा आठवें, धानाणी मनस्वी नौवें तथा कात्रोडिया आनंदी दसवें स्थान पर रहीं और कॉलेज का गौरव बढ़ाया। फैशन डिजाइनिंग सेमेस्टर-1 में स्थान प्राप्त करने वाले सभी विद्यार्थियों को कॉलेज के प्राचार्य द्वारा सम्मानित किया गया। ट्रस्टी भरतसिंह गोहिल और मैं. निदेशक डॉ. रविन्द्रसिंह सरवैया एवं समस्त महाविद्यालय परिवार ने उन्हें बधाई दी।