भावनगर
27 फरवरी से शुरू होने वाली कक्षा 10 और 12 की एसएससी और एचएससी बोर्ड परीक्षाओं में जिले भर में 119 दृष्टिबाधित छात्र लेखकों की मदद से परीक्षा देंगे। जिसमें से श्री कृष्णकुमारसिंहजी अंध उद्योग स्कूल से कक्षा 10 में 13 और कक्षा 12 में 15 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल होंगे। शेष 91 विद्यार्थियों में से 27 विद्यार्थी पृथक रूप से परीक्षा में शामिल हो रहे हैं। उल्लेखनीय है कि समाधारण स्कूल में अध्ययनरत 64 दृष्टिबाधित विद्यार्थी जिले के विभिन्न परीक्षा केंद्रों से कक्षा 10 और 12 की परीक्षा में शामिल होंगे। इसके लिए विद्यार्थियों और उनके लेखकों ने श्री कृष्णकुमारसिंहजी अंध उद्योग स्कूल में आयोजित लेखकों के लिए शिविर में उपस्थित होकर आवश्यक प्रक्रियाएं पूरी की हैं और लेखक की स्वीकृति प्राप्त की है। शिविर को सफल बनाने में जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय एवं श्री कृष्णकुमारसिंहजी अंध औद्योगिक विद्यालय के कर्मचारियों ने कड़ी मेहनत की। शिविर में सर टी अस्पताल के डॉक्टरों ने अपनी सेवाएं प्रदान कीं। इस बारे में जानकारी देते हुए संगठन के महासचिव लाभुभाई सोनाणी ने बताया कि दृष्टिबाधित परीक्षार्थियों के लिए परीक्षा केंद्र पर अलग से बैठने की व्यवस्था की जाएगी। इतना ही नहीं, इसके लिए छात्रों को पास होने के लिए केवल 20 अंक लाने होंगे। सभी स्कूलों को 9वीं और 11वीं कक्षा की परीक्षाओं के लिए समान मानक बनाए रखने होंगे।