भावनगर। गुजरात राज्य के पूर्व शिक्षा मंत्री भूपेंद्रसिंह चुडास्मा ने हाल ही में गांधीधाम में कच्छ जिले के राजपूत समुदाय द्वारा आयोजित 12वें विवाह महोत्सव में भाग लिया। इस विवाह समारोह में 74 नव जोड़ों का शास्त्रों एवं राजपूत परंपराओं के अनुसार विवाह कराया गया। यह सामाजिक महाकुंभ आयोजित किया गया जिसमें इतने सारे नवविवाहितों का विवाह एक सामाजिक मंच पर आयोजित करने के लिए आयोजकों को बधाई दी गई। इसके अलावा कच्छ जिला राजपूत समाज के अध्यक्ष एवं रापर के विधायक वीरेंद्रसिंह जाडेजा, विवाह महोत्सव के अध्यक्ष जयदीपसिंह तथा मुख्य दानदाता प्रवीणसिंह को विशेष बधाई दी गई। गुजरात राज्य के पूर्व शिक्षा मंत्री भूपेंद्रसिंह चूडास्मा ने विवाह समारोह की बधाई देते हुए समाज के युवाओं से नशा त्याग कर शिक्षित बनने का आह्वान किया है। उन्होंने कहा कि हर साल 8 से 10 युवा भाई-बहन यूपीएससी के लिए क्वालीफाई करते हैं।