मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र पटेल ने राज्य स्तरीय किसान सम्मान समारोह में तुअर की समर्थन मूल्य पर खरीदी का शुभारंभ कराया
अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी से सुसज्जित कृषि प्रगति-कमांड एंड कंट्रोल सेंटर, वेब पोर्टल और मोबाइल ऐप का ई-लोकार्पण : कृषि अवॉर्ड विजेता किसानों का सम्मान
गांधीनगर: प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की बिहार के भागलपुर से प्रेरक वर्चुअल उपस्थिति में किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त के अंतर्गत गुजरात के 51.41 लाख से अधिक किसानों को 1148 करोड़ रुपए की सहायता प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण (डीबीटी) के जरिए सीधे उनके खातों में भेजी गई। मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र पटेल की गांधीनगर में प्रेरक उपस्थिति में राज्य भर के 2.50 लाख से अधिक किसानों ने प्रधानमंत्री के संबोधन और राज्य स्तरीय समारोह का सीधा प्रसारण देखा। उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री ने देश के किसानों की आय बढ़ाने और किसानों की मदद करने के किसान हितकारी दृष्टिकोण के साथ वर्ष 2019 में 100 फीसदी केंद्र पोषित योजना के रूप में किसान सम्मान निधि योजना प्रारंभ की थी। इस योजना के अंतर्गत किसानों को प्रतिवर्ष कुल 6 हजार रुपए की सहायता डीबीटी के जरिए तीन समान किस्तों में प्रदान की जाती है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत अब तक गुजरात के लाभार्थी किसानों के खाते में कुल 18,813.71 करोड़ रुपए भेजे गए हैं। मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र पटेल ने इस अवसर पर तुअर दाल की समर्थन मूल्य पर खरीदी का भी वर्चुअल माध्यम से प्रारंभ कराया। केंद्र सरकार ने 2024-25 के लिए तुअर का समर्थन मूल्य 7550 रुपए प्रति क्विंटल घोषित किया है। तदनुसार राज्य में लगभग 200 खरीद केंद्रों से 2.6 लाख मीट्रिक टन तुअर की खरीदी करने का आयोजन है। इस उद्देश्य से अब तक 1 लाख 23 हजार से अधिक किसानों ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन भी कराया है। मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र पटेल ने इस अवसर पर कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व और मार्गदर्शन में सरकार बीज से लेकर बाजार तक किसानों के साथ खड़ी रही है। किसान हितैषी दृष्टिकोण के साथ शुरू की गई किसान सम्मान निधि योजना छोटे और सीमांत किसानों के लिए वरदान बन गई है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने देश और दुनिया को यह बताया है कि यदि नीयत नेक और सेवा की भावना हो तो किसान हितकारी एवं जनसेवा के कार्य किस गति से हो सकते हैं। मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र पटेल ने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा बताए गए मार्ग पर चलकर राज्य सरकार ने भी संपूर्ण कृषि क्षेत्र को समयानुकूल बनाने के लिए अनेक पहल की हैं। इस संदर्भ में मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि इस वर्ष के बजट में कृषि और किसान कल्याण के लिए 22,498 करोड़ रुपए का आवंटन सुनिश्चित किया है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की तर्ज पर किसान क्रेडिट कार्ड की ऋण सीमा भी 3 लाख रुपए से बढ़ाकर 5 लाख रुपए कर दी गई है। मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र पटेल ने किसान सम्मान समारोह के प्रारंभ में अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी से सुसज्जित ‘कृषि प्रगति-कमांड एंड कंट्रोल सेंटर’, वेब पोर्टल और मोबाइल ऐप का ई-लोकार्पण किया। मुख्यमंत्री ने कृषि मंत्री श्री राघवजी पटेल, कृषि राज्य मंत्री श्री बचुभाई खाबड़ और अन्य गणमान्य व्यक्तियों की मौजूदगी में कृषि अवॉर्ड विजेता किसानों का सम्मान भी किया। कृषि मंत्री श्री राघवजी पटेल ने इस अवसर पर कहा कि गुजरात के तत्कालीन मुख्यमंत्री और मौजूदा प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार का दृष्टिकोण हमेशा से कृषि और किसानों के हित में रहा है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने गुजरात के किसानों को बीज की खरीदी और बुवाई से लेकर उत्पादों की बिक्री तक की समूची प्रक्रिया के दौरान सभी आवश्यक सहायता और सुरक्षा प्रदान करने के लिए तत्परता के साथ अनेक योजनाएं लागू की हैं। बुवाई के लिए बीज, खेती के लिए औजारों और यांत्रिक उपकरणों, यूरिया, परिवहन के लिए वाहन और बिक्री के लिए समर्थन मूल्य पर खरीदी तक की तमाम सुविधाएं गुजरात में विकसित की गई हैं। इस संदर्भ में उन्होंने कहा कि गुजरात सरकार ने कृषि यंत्रीकरण को बढ़ावा देने के लिए गत वर्ष 3.7 लाख से अधिक किसानों को 1456 करोड़ रुपए की सहायता और ट्रैक्टर खरीदी के लिए 1.7 लाख से अधिक किसानों को 686 करोड़ रुपए से अधिक की सहायता प्रदान की है। इतना ही नहीं, गत वर्ष बेमौसम बारिश से फसलों को हुए नुकसान के लिए विशेष कृषि राहत पैकेज घोषित कर राज्य के 7.31 लाख से अधिक किसानों को 1404 करोड़ रुपए से अधिक की सहायता दी गई है। समारोह में गांधीनगर महानगर पालिका की महापौर श्रीमती मीराबेन पटेल, विधायक श्रीमती रीटाबेन पटेल, गांधीनगर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती शिल्पाबेन पटेल, कृषि एवं किसान कल्याण विभाग की अपर मुख्य सचिव डॉ. अंजू शर्मा, पशुपालन विभाग के सचिव श्री संदीप कुमार, गुजरात एग्रो इंडस्ट्रीज कॉर्पोरेशन के प्रबंध निदेशक श्री विजय खराड़ी, गांधीनगर जिला कलेक्टर, जिला विकास अधिकारी, गुजरात खेती निदेशक सहित कृषि विभाग के अधिकारी और बड़ी संख्या में किसान उपस्थित रहे।