जामनगर: जामनगर ट्रैफिक शाखा द्वारा कल रात सुभाष ब्रिज पर वाहन जांच और गश्त चल रही थी, जिसके दौरान गुजरात ट्रैवल्स की निजी लग्जरी बस के ड्राइवर की जांच करने पर वह शराब पीए हुए अवस्था में पाया गया। ट्रैफिक ड्यूटी पर मौजूद पी.आई. एम.बी.गज्जर और स्टाफ के महेंद्रसिंह झाला और सत्यजीतसिंह वाला द्वारा लग्जरी बस के चालक जीतूभा नारूभा को हिरासत में ले लिया गया, और उसके खिलाफ एम.वी.एक्ट-185 के तहत मामला दर्ज किया गया। जान जोखिम में डालकर यात्रियों को ले जाने वाले बस चालक को पुलिस लॉकअप में बंद कर दिया गया है, जबकि लग्जरी बस में दूसरे ड्राइवर को चढ़ाकर बस को आगे जाने दिया गया।