मुंबई। घरेलू शेयर बाजारों में गिरावट का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। वैश्विक बाजारों से मिलेजुले संकेतों के बीच भारतीय शेयर बाजार सोमवार (24 फरवरी) को एक बार फिर गिरावट में बंद हुआ। भू-राजनीतिक संकट, अमेरिकी अर्थव्यवस्था की ग्रोथ रेट धीमी रहने और टैरिफ चिंताओं समेत विदेशी निवेशकों की लगातार बिकवाली ने लगातार पांचवें दिन बाजार को नीचे खींचा।तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) आज 400 अंक से ज्यादा की गिरावट लेकर 74,893 पर खुला। कारोबार के दौरान यह 74,387.44 अंक तक फिसल गया था। अंत में सेंसेक्स 856.65 अंक या 1.14% की गिरावट लेकर 74,454.41 पर बंद हुआ।इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी50 (Nifty50) भी बड़ी गिरावट लेकर 22,609 पर ओपन हुआ। अंत में यह 242.55 अंक या 1.06% की गिरावट लेकर 22,553.35 पर क्लोज हुआ।सेंसेक्स की कंपनियों में एचसीएल टेक, ज़ोमैटो, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, इंफोसिस, टेक महिंद्रा, भारती एयरटेल, टाटा स्टील और एनटीपीसी प्रमुख रूप से गिरावट में रहे।दूसरी तरफ, महिंद्रा एंड महिंद्रा, कोटक महिंद्रा बैंक, मारुति, नेस्ले और आईटीसी बढ़त में रहने में कामयाब हुए।शेयर बाजार में सोमवार को आई बड़ी गिरावट से निवेशकों के पांच लाख करोड़ रुपये डूब गए। बीएसई पर लिस्टेड कुल कंपनियों का मार्केट कैप सोमवार को घटकर 397,81,410 करोड़ रुपये पर आ गया। जबकि शुक्रवार को यह 402,95,043 करोड़ रुपये था। इस तरह लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 5,13,633 करोड़ रुपये घटा है। gujaratvaibhav.com