प्रयागराज। इलाहाबाद हाईकोर्ट का निर्देश मिलते ही आर्कियोलॉजी सर्वे ऑफ इंडिया (ASI) की तीन सदस्यीय टीम संभल की शाही जामा मस्जिद पहुंची। टीम ने यहां डेढ़ घंटे रहकर अपनी रिपोर्ट तैयार की है।ASI के जॉइंट डायरेक्टर मदन सिंह चौहान, डायरेक्टर जुल्फिकार अली और विनोद सिंह रावत आए थे। मुस्लिम पक्ष के वकील एडवोकेट जफर अली भी साथ थे। सुरक्षा के लिए एएसपी (उत्तरी) श्रीश्चंद्र, एसडीएम संभल वंदना मिश्रा और सीओ संभल अनुज चौधरी मौजूद रहे। जामा मस्जिद क्षेत्र में चारों ओर बैरियर लगाए गए हैं। स्थानीय पुलिस फोर्स के अलावा RRF-PAC तैनात की गई है।संभल की जामा मस्जिद में रंगाई-पुताई होगी या नहीं? इलाहाबाद हाईकोर्ट कल यानी शुक्रवार को फैसला सुनाएगा। गुरुवार को मस्जिद पक्ष की याचिका पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने 3 सदस्यीय कमेटी गठित की । इसमें मस्जिद के मुतवल्ली और एएसआई को भी शामिल किया है।कोर्ट ने कमेटी को निर्देश दिया कि 24 घंटे के अंदर यानी कल तक कमेटी मस्जिद का निरीक्षण करके अपनी रिपोर्ट दें। इसके बाद कोर्ट रंगाई-पुताई पर अंतिम फैसला सुनाएगा। हाईकोर्ट ने कहा- क्योंकि रमजान का महीना शुरू होने वाला है। इसलिए, मस्जिद में रंगाई-पुताई की जरूरत है।हालांकि, मस्जिद में ढांचे को किसी भी तरह का नुकसान पहुंचाए बिना रंगाई-पुताई कैसे होगी?
ये कमेटी की रिपोर्ट के बाद कोर्ट तय करेगी। शुक्रवार को 10 बजे जस्टिस रोहित रंजन अग्रवाल की सिंगल बेंच पर इस मामले पर फिर सुनवाई होगी।