टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में पहुँच चुकी है. लेकिन इस मैच से पहले ही टीम इंडिया के लिए बुरी खबर सामने आ रही है. टीम इंडिया के कप्तान सेमीफाइनल मुकाबले से बाहर हो सकते है. टीम इंडिया को जसप्रीत बुमराह के रूप में पहले ही एक बड़ा झटका लग चुका है और टीम उस झटके से अभी पूरी तरह से उभर नहीं पायी है और अब एक बार फिर अब टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) इस अहम मुकाबले से बाहर हो सकते है. इस मैच के लिए उनको प्लेइंग इलेवन में ये खिलाड़ी रिप्लेस कर सकता है. आपको बता दें कि रोहित शर्मा को पाकिस्तान के खिलाफ मैच में चोट लगी थी. रोहित शर्मा हैमस्ट्रिंग इंजरी से जूझ रहे है और अब उनकी ये चोट बढ़ गयी है जिसके चलते वो सेमीफाइनल मुकाबला मिस कर सकते है. रोहित फील्ड में भी संघर्ष करते हुए दिख रहे थे और इस बात की पुष्टि टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी और वर्तमान में कमेंटरी कर रहे रोहित शर्मा के खास दोस्त दिनेश कार्तिक ने की. उन्होंने बताया था कि रोहित शर्मा पूरी तरह से फिट नहीं है और वो फील्डिंग करते समय इस बात का ध्यान दे रहे है. हालाँकि अब उनकी ये चोट काफी गंभीर हो गयी है इसलिए वो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले से बाहर हो सकते है. रोहित के बाहर होने पर ऋषभ पंत को टीम में मौका मिल सकता है. ऋषभ पंत मध्यक्रम में खेल सकते है और राहुल ओपनिंग करते हुए दिख सकते है. राहुल पहले भी टीम इंडिया के लिए ओपन कर चुके है और उसमें उनका रिकॉर्ड भी अच्छा है. राहुल ये भलीभांति जानते हैं कि नयी गेंद का सामना कैसे किया जाता है. इसलिए वो ओपनिंग कर सकते है. रोहित शर्मा के बाहर होने पर शुभमन गिल सेमीफाइनल मुकाबले में टीम इंडिया की कप्तानी कर सकते है. गिल को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का उपकप्तान नियुक्त किया गया है. टीम मैनेजमेंट उनको भविष्य के कप्तान के रूप में देख रही है जिसके चलते उन्हें उपकप्तान बनाया गया है.