इंडियन क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने साल 2019 में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। इसके बाद काफी समय तक टीम इंडिया (Team India) को मिडिल ऑर्डर में परेशानी का सामना करना पड़ा था। हालांकि अब इंडियन टीम की परेशानी दूर हो गई है, क्योंकि उसे उनका परफेक्ट रिप्लेसमेंट मिल गया है, जोकि हर आईसीसी इवेंट्स में टीम की लाज बचा रहा है। दरअसल, युवराज सिंह काफी सालों तक इंडियन टीम के मिडिल ऑर्डर को संभाले हुए थे। लेकिन उनके जाने के बाद भारत को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। मगर अब भारत की यह परेशानी दूर हो गई है, क्योंकि टीम इंडिया (Team India) को उनका रीप्लेसमेंट मिल गया है, जोकि उनसे भी चार कदम आगे हैं और वह कोई और नहीं बल्कि श्रेयस अय्यर हैं। बता दें कि श्रेयस अय्यर ने जब से टीम इंडिया (Team India) के लिए मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी शुरू की है तब से वह लगातार रन बना रहे हैं। वर्ल्ड कप 2023 में उन्होंने भारत के लिए काफी बेहतरीन बल्लेबाजी की थी और अब 2025 चैंपियंस ट्रॉफी में भी उनके बल्ले से रनों की बारिश हो रही है। अब तक भारत के लिए उन्होंने आईसीसी इवेंट्स में कुल 14 पारियां खेली हैं और इस दौरान उन्होंने 680 रन बनाए हैं। टीम इंडिया (Team India) के 30 वर्षीय स्टार मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने अब तक आईसीसी इवेंट्स में 14 पारियों में 680 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका औसत 61.81 का रहा है। उन्होंने इस बीच 104.78 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 2 शतक और 5 अर्धशतक जड़े हैं। वहीं अगर हम अय्यर के ओवरऑल इंटरनेशनल करियर की बात करें तो उन्होंने 133 मैचों की 134 पारियों में 40.58 की औसत से 4667 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 128* के बेस्ट स्कोर के साथ 6 शतक और 35 अर्धशतक जड़े हैं।