वापी जीआईडीसी की माइक्रो ऑर्गो केम कंपनी में वेल्डिंग करते समय चिंगारी निकलने से आग की घटना सामने आई। कंपनी के केमिकल भरे ड्रम आग की चपेट में आ जाने से अफरा-तफरी मच गई थी। कंपनी की सुरक्षा व्यवस्था पर कई गंभीर सवाल उठे हैं। फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंचकर आग पर काबू पाने के प्रयास शुरू किए हैं। मिली जानकारी के अनुसार, वलसाड जिले के वापी जीआईडीसी सेकंड फेज की माइक्रो ऑर्गो केम कंपनी में आग भड़क उठी थी। कंपनी में रखे कबाड़ के माल को वेल्डिंग से कटिंग करते समय चिंगारी निकलने से आग ने विकराल रूप धारण कर लिया था। कंपनी में रखे केमिकल ड्रमों में आग लगने से धुएं के गुबार आकाश में दिखाई देने लगे थे। इस घटना के बाद कंपनी की सुरक्षा व्यवस्थाओं पर गंभीर प्रश्न उठे हैं। आग की घटना को लेकर वापी फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां तत्काल घटनास्थल पर पहुंची थीं। वापी की कंपनी में लगी आग से अन्य कंपनी संचालकों में दहशत फैल गई थी। वापी जीआईडीसी की माइक्रो ऑर्गो केम कंपनी में आग की घटना को लेकर फायर विभाग और पुलिस तंत्र घटनास्थल पर आकर आग पर काबू पाया गया था।