भावनगर: भावनगर-राजकोट हाईवे पर सनोसरा के पेट्रोल पंप के पास कार और बाइक की टक्कर में सनोसरा गांव के रहने वाले बाइक सवार युवक की मौत हो गई, जबकि एक अन्य बाइक सवार युवक घायल हो गया। घटना का विवरण इस प्रकार है: सिहोर तालुका के सनोसरा गांव के रहने वाले प्रमोदभाई मगनभाई उमरालिय (उम्र 45) और दर्पणभाई विनोदभाई उमरालिय (उम्र 21) अपनी मोटरसाइकिल नंबर GJ.04.CL.7039 लेकर गढ़ुला गांव से लौट रहे थे। इस दौरान सनोसरा के पेट्रोल पंप के पास आते ही सामने से एक बोलेरो जैसे वाहन के चालक ने अपना वाहन तेज गति और लापरवाही से दूसरे की जान खतरे में डालकर चलाया और मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार दोनों युवक घायल हो गए और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। जहां प्रमोदभाई को सिर में गंभीर चोट लगने से इलाज के दौरान मौत हो गई। इस घटना के संबंध में मृतक के भाई धर्मेशभाई ने फोर व्हील कार के अज्ञात चालक के खिलाफ सोनगढ़ पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर वाहन चालक की तलाश शुरू कर दी है।