नई दिल्ली। प्रतिबंधित CPI (माओवादी) के 14 मेंबर्स ने तेलंगाना के भद्राद्री कोठागुडेम जिले में सरेंडर किया। सभी ने जिले के पुलिस अधीक्षक के सामने हथियार डाले। पुलिस ने बताया कि इस साल जनवरी में आत्मीय सम्मेलन नाम से एक मीटिंग करवाई थी। इसमें अंडरग्राउंट कैडर और सरेंडर कर चुके माओवादियों के परिजनों ने हिस्सा लिया था। इस मीटिंग में माओवादियों के सरेंडर करने के बाद उन्हें दी जाने वाली सुविधाओं की जानकारी दी गई थी। तब से अब तक बीते दो महीनों में करीब 44 माओवादी सरेंडर कर चुके हैं।