भुवनेश्वर। विदेशी महिला ने अपनी जांघ पर भगवान जगन्नाथ का टैटू बनवाया। टैटू वाली उसकी तस्वीर वायरल हुई। इसके बाद से पूरे ओडिशा के लोगों में जमकर गुस्सा है। सोशल मीडिया पर भी महिला के खिलाफ एक्शन लेने की मांग की गई।भगवान जगन्नाथ के भक्तों ने 2 मार्च को भुवनेश्वर के साहिद नगर पुलिस थाने में BNS की धारा 299 (जानबूझकर और दुर्भावनापूर्ण कृत्य, जिसका उद्देश्य किसी वर्ग के धर्म या धार्मिक विश्वासों का अपमान करके उसकी धार्मिक भावनाओं को आहत करना है) के तहत मामला दर्ज कराया।पुलिस के मुताबिक, भुवनेश्वर के ही एक टैटू पार्लर में विदेशी महिला ने टैटू गुदवाया था।
पुलिस के मुताबिक महिला एक NGO में काम करती है।महिला ने माफी मांगते हुए कहा- मैं भगवान जगन्नाथ का अपमान नहीं करना चाहती थी। मैं भगवान जगन्नाथ की सच्ची भक्त हूं और मैं हर दिन मंदिर जाती हूं। मैंने गलती की और इसके लिए मुझे बहुत खेद है। मैंने बस कलाकार से टैटू को किसी छिपी जगह पर बनाने के लिए कहा था। मैं कोई मुद्दा नहीं बनाना चाहती थी। मुझे इसके लिए बहुत खेद है। जैसे ही टैटू वाला हिस्सा ठीक हो जाएगा, मैं इसे हटा दूंगी। मेरी गलती के लिए मुझे माफ करें।