नई दिल्ली। जर्मनी के मैनहेम शहर में कार सवार शख्स अपना वाहन लेकर कार्निवल परेड में घुस गया। पुलिस ने बताया कि पश्चिमी जर्मनी में सोमवार को हुई इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई और अन्य घायल हो गए। एक संदिग्ध हमलावर को हिरासत में लिया गया है। पुलिस ने स्थानीय लोगों से अपने घरों के अंदर और घटनास्थल से दूर रहने की अपील की है। हमले या हादसे के बारे में पुलिस ने विस्तृत ब्यौरा नहीं दिया है। पुलिस प्रवक्ता स्टीफन विल्हेम ने एक टेलीविजन चैनल को बताया, यह घटना मैनहेम शहर के मध्य क्षेत्र में परेडप्लाट्ज इलाके में सोमवार दोपहर लगभग 12:15 बजे हुई। बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई। वारदात की प्रकृति के बारे में उन्होंने अधिक जानकारी देने से इनकार कर दिया।पुलिस ने फिलहाल यह खुलासा नहीं किया है कि शहर के मध्य में बड़ी संख्या में कानून प्रवर्तन एजेंसियों और सुरक्षाबलों को क्यों तैनात किया गया। एक प्रवक्ता ने कहा, इस घटना के कारण लोगों की जान पर खतरा हो सकता है। बता दें कि मैनहेम की आबादी 3,26,000 है। ये जगह फ्रैंकफर्ट से लगभग 85 किलोमीटर (52 मील) दक्षिण में है। जर्मनी में इस साल के कार्निवल परेड से पहले पुलिस हाई अलर्ट पर थी। आतंकी समूह इस्लामिक स्टेट से जुड़े सोशल मीडिया अकाउंट्स पर कोलोन औ नूर्नबर्ग में होने वाले परेड पर हमले की धमकी दी थी।