हाल ही में संत प्रेमानंद जी महाराज से मुलाकात करने वाले अभिनेता आशुतोष राणा ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो अपलोड किया और बताया कि वास्तव में सुख किसमें है। उन्होंने कहा कि हमारे भाग में संपत्ति का अर्जन नहीं सुख का अर्जन करना होता है और इसी में सबसे ज्यादा आनंद है। इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करते हुए आशुतोष राणा ने कैप्शन में लिखा, “आनंद किस में है?” वीडियो में अभिनेता कहते नजर आए, “किसी को लूटकर संपन्नता अर्जित करने से कहीं अधिक आनंद खुद को लूटाकर सुख अर्जित करने में है। तुम्हारे हिस्से में संपत्ति का अर्जन नहीं, सुख का अर्जन है और इसका विसर्जन ही तुम्हारे सज्जनता का आधार है।“ अभिनेता ने वीडियो में आगे बताया कि वास्तव में किस तरह के लोग सुखी रहते हैं। उन्होंने कहा, “संपन्न व्यक्ति सुखी भी हो, ये आवश्यक नहीं है, लेकिन सुखी व्यक्ति हमेशा ही संपन्न व्यक्ति की श्रेणी मेंरखा जाता है।” हाल ही में प्रेमानंद जी महाराज से मिलने पहुंचे आशुतोष राणा ने शिव तांडव सुना, जिससे उन्हें भाव विभोर कर दिया। महाराज का आशीर्वाद लिया और उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना भी की। इस मुलाकात के दौरान उन्होंने पत्नी रेणुका शहाणे का भी जिक्र किया। दर्शन करते हुए राणा ने प्रेमानंद महाराज से कहा, “आपकी दृष्टि पड़ने मात्र से ही मैं सेनेटाइज हो गया। बातों को विराम देने से पहले उन्होंने आलोक श्रीवास्तव के भाषानुवाद से उत्पन्न ‘शिव तांडव’ भी सुनाया।