बॉलीवुड के एक्शन सुपरस्टार टाइगर श्रॉफ आज अपना जन्मदिन खास अंदाज में मना रहे हैं, क्योंकि उनकी बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘बागी 4’ का नया पोस्टर रिलीज़ कर दिया गया है। इस हाई-ऑक्टेन एक्शन फ्रेंचाइजी के निर्माताओं ने यह खास तोहफा टाइगर के फैंस को दिया है, जिससे उनकी एक्साइटमेंट और बढ़ गई है। पोस्टर में टाइगर श्रॉफ पहले से कहीं अधिक उग्र, खतरनाक और अजेय नजर आ रहे हैं। नए पोस्टर की टैगलाइन “दिस टाइम, ही इज नौट द सेम” साफ तौर पर इशारा कर रही है कि यह फिल्म ‘बागी’ सीरीज की अब तक की सबसे जबरदस्त किस्त होने वाली है। इससे पहले ‘बागी’, ‘बागी 2’ और ‘बागी 3’ को दर्शकों ने खूब पसंद किया था, और अब ‘बागी 4’ से उम्मीदें और भी बढ़ गई हैं।रिलीज़ हुए पोस्टर में टाइगर श्रॉफ का लुक बेहद दमदार और इंटेंस लग रहा है। एक्शन फिल्मों के लिए मशहूर टाइगर इस बार पहले से भी ज्यादा फिट और एग्रेसिव अवतार में नजर आएंगे। पोस्टर में उनकी बॉडी लैंग्वेज और एक्सप्रेशन यह संकेत देते हैं कि इस बार कहानी और ज्यादा खतरनाक ट्विस्ट और एक्शन से भरपूर होगी।