बजारक । पूर्वी अफगानिस्तान के पंजशीर प्रांत में रविवार को भारी बर्फबारी एवं हिमस्खलन से दो खनिकों की मौत हो गयी।प्रांतीय खान एवं पेट्रोलियम निदेशक मोहम्मद कासिम अमीरी ने सोमवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि हिसा-ए-अवल जिले में प्राकृतिक आपदा के समय खनिक रत्न एवं पन्ना निकालने में व्यस्त थे। दोनों की मौके ही मौत हो गयी।