कोलकाता । कोलकाता के जादवपुर यूनिवर्सिटी में छात्र संघ चुनाव की मांग को लेकर तृणमूल कांग्रेस (TMC) और कम्युनिस्ट पार्टी की स्टूडेंट विंग SFI समर्थक छात्रों के बीच सोमवार को मारपीट हो गई। कुछ वीडियो सामने आए हैं जिसमें लड़के-लड़कियां एक-दूसरे के साथ हाथापाई करते हुए नजर आ रहे हैं।जादवपुर यूनिवर्सिटी में पिछले 5 साल से छात्र संघ के चुनाव नहीं हुए हैं। स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया (SFI) सहित दूसरे स्टूडेंट फ्रंट राज्य की ममता बनर्जी सरकार से चुनाव की मांग को लेकर पिछले कई दिनों से यूनिवर्सिटी में प्रदर्शन कर रहे हैं। पश्चिम बंगाल में अगले साल विधानसभा चुनाव भी होने वाले हैं।इससे पहले 1 मार्च को राज्य के शिक्षा मंत्री ब्रत्य बसु यूनिवर्सिटी में ही एक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे। छात्रों को जब इसकी जानकारी मिली तो वे उनसे मिलने पहुंचे और मांगपत्र सौंपा। छात्र कुछ बात करना चाहते थे इसके लिए उन्होंने मंत्री का काफिला रोक दिया। कुछ छात्र उनकी गाड़ी पर चढ़ गए।मंत्री बसु छात्रों की डिमांड पर कुछ देर रुक गए। भीड़ और हंगामा देखकर बसु की तबीयत बिगड़ गई। इस पर TMC के स्टूडेंट विंग ने आरोप लगाया कि मंत्री के साथ बदसलूकी हुई। TMC की शिकायत पर पुलिस ने 7 FIR दर्ज की है और एक शख्स को गिरफ्तार किया है।वहीं SFI के छात्रों का कहना है कि 1 मार्च को यूनिवर्सिटी में TMC स्टूडेंट विंग के ऑफिस शिक्षाबंधु में आग लगाई गई थी। कैंपस में हिंसा और तोड़फोड़ की भी घटना हुई है। इसमें SFI के छात्रों का कोई हाथ नहीं है। सरकार TMC की है इसलिए साजिश के तहत एकतरफा पुलिस कार्रवाई की जा रही है। जादवपुर यूनिवर्सिटी में 3 मार्च से हायर सेकेंडरी एग्जाम भी शुरू होने हैं। ऐसे में किसी भी तरह का हंगामा न हो, इसके लिए कोलकाता पुलिस ने यूनिवर्सिटी की सुरक्षा बढ़ा दी है। सीनियर पुलिस ऑफिसर ने कहा- मैं हर कैंडिडेट को आश्वस्त करता हूं कि हमारे पास अच्छे अरेंजमेंट हैं। परीक्षा देने वालों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं।इधर, SFI ने भी स्पष्ट किया कि 3 मार्च से शुरू होने वाले एग्जाम में बाधा नहीं डालेंगे। बल्कि एग्जाम सेंटर के बाहर छात्रों की सहायता के लिए सपोर्ट कैंप लगाए जाएंगे।