वूमेन टेनिस एसोसिएशन ने महिला खिलाड़ियों को बड़ी सौगात दी है और इससे उन्हें करियर में आगे बढ़ने में बड़ी मदद मिलने वाली है. बता दें कि महिला खिलाड़ियों को अपने करियर के दौरान तमाम तरह की समस्या से गुजरना पड़ता है, जिसमें शारीरिक और पारिवारिक समस्याएं शामिल हैं. ऐसे में अब डब्ल्यूटीए ने इसको लेकर बड़ा फैसला किया है और महिला प्लेयर्स को बड़ी सौगात दी है. डब्ल्यूटीए ने महिला खिलाड़ियों को पैटरनिटी अवकाश देने की घोषणा की है. हालांकि, सबसे अच्छी बात ये है कि जिन प्लेयर्स को छुट्टी मिलेगी उन्हें डब्ल्यूटीए की तरफ से पूरे एक साल की सैलरी भी दी जाएगी. ऐसे में ये महिला खिलाड़ियों के लिए बड़ी खुशखबरी है क्योंकि इस ऐलान के बाद प्लेयर्स को अपने पसंद के समय पर माता बनने का मौका मिलेगा. डब्ल्यूटीए की सीईओ पोर्टिया आर्चर ने इस ऐलान के पीछे का कारण बताते हुए बयान दिया और कहा कि जो भी प्लेयर्स टेनिस खेलती हैं, उनकी शारीरिक, भावनात्मक और मातृत्व मांगों को पूरा किया जा सका. इसको लेकर लगातार विचार किया जा रहा था और हमने अब खिलाड़ियों का समर्थन करने के लिए एक बड़ा फैसला किया है. इससे उन्हें समय पर माता-पिता बनने में मदद मिल सके.” बता दें कि डब्ल्यूटीए के इस ऐलान से 320 से अधिक खिलाड़ियों को फायदा मिलने वाला है. हालांकि, इसको लेकर पात्र खिलाड़ियों के लिए एक अलग से नियम बनाया जाएगा और वे किस प्रकार से टूर्नामेंट में भाग लेते हैं, इस पर निर्भर करेगा. दरअसल, इससे पहले खिलाड़ी अगर पैटरनिटी लीव लेती थी, तो उन्हें आर्थिक समस्या की वजह से भी जूझना पड़ता था. ऐसे में वे अपने पसंद के समय पर मां नहीं बन पाती थी और खेल से ब्रेक लेने से कतराती थी. हालांकि, अब डब्ल्यूटीए ने इसको लेकर बड़ा कदम उठाते हुए महिला खिलाड़ियों को राहत दी है और उनके लिए ये बड़ी सौगात है.