- योग ट्रेनर विजय व्यास (दादा) ने महाकुंभ से लाए गए त्रिवेणी संगम के जल से स्तृति कर मां गंगा, यमुना एवं सरस्वती का अहसास कराया
अहमदाबाद । घाटलोडिया स्थित अंबिका धाम योग केन्द्र में महिला दिवस अनौखे तरीके से मनाया गया। महिला दिवस के एक दिन पहले योग ट्रेनर विजय व्यास (दादा) ने महाकुंभ के त्रिवेणी संगम जल की शिव स्तृति, गंगा मैया स्तृति की। इसके अलावा शिव गान के साथ जलाभिषेक कर योग कराया । इस मौके पर सभी सीनियर सिटीजन भाई-बहनों ने शंख मुद्रा में कपाल भाति कर गंगा मैया, यमुना मैया और लुप्त सरस्वती मैया का अहसास कराया।