- बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर ने अनंत अंबानी की इस पहल का स्वागत कर बधाई दी
बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेन्द्र शास्त्री ने गुजरात के जामनगर में पशु-पक्षियों, जानवरों के संरक्षण के लिए बनाए गए वनतारा संरक्षण केन्द्र की प्रशंसा करते हुए कहा कि अनंत अंबानी ने यह केन्द्र स्थापित कर जीव प्रेम की अदï्भुत मिसाल पेश की है। धीरेन्द्र शास्त्री ने कहा कि वनतारा एक संस्था ही नहीं बल्कि हमारी संस्कृति और परंपरा की अमूल्य धरोहर है। अनंत अंबानी की यह पहल पशु संरक्षण और पुनर्वास के प्रति उनकी गहरी आस्था और दायित्वबोध को दर्शाती है। यह केन्द्र करुणा, सेवा और संरक्षण की पावन संकल्प है। पशु जगत की रक्षा और पुनर्वास के प्रति अनंत अंबानी की यह अटूट प्रतिबद्धथा का प्रतीक है। धीरेन्द्र शास्त्री ने वनतारा की स्थापना पर अनंत अंबानी को बधाई दी और कहा कि भविष्य में यह केन्द्र विश्व का प्रमुख केन्द्र बनेगा। वनतारा गुजरात के जामनगर रिफाइनरी परिसर में 3,000 एकड़ में फैला हुआ है. यहां दुर्व्यवहार, घायल और लुप्तप्राय जानवरों को आश्रय दिया जाता है. यहां पुनर्वास के लिए आए जानवरों को प्राकृतिक और पोषणकारी वातावरण मिलता है. यह एक तरह से ऐसे जानवरों का यह अभयारण्य है. मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी के वनतारा को भारत सरकार ने कॉर्पोरेट श्रेणी में पशु कल्याण के लिए भारत का सर्वोच्च सम्मान ‘प्राणी मित्र’ राष्ट्रीय पुरस्कार दिया है. वनतारा वन्यजीवों के बचाव, पुनर्वास और संरक्षण का केंद्र है. वनतारा 2,000 से अधिक प्रजातियों और 1.5 लाख से ज्यादा बचाए गए विलुप्त और संकटग्रस्त जानवरों का घर है. कई प्रजातियों के जानवरों का यहां पुनर्वास किया गया है।
वनतारा की खास बातें
- वनतारा दुनिया का सबसे बड़ा निजी पुनर्वास और संरक्षण
केंद्र है. - एशिया का पहला अस्पताल यहां है जहां सीटी स्कैन और एमआरआई भी हैं.
- यहां जंगली जानवरों को बचाने का अभियान चलता है.
- यह 48 प्रजातियों का संरक्षण और पुनर्वास केंद्र भी है.
- यहां 250 से ज्यादा हाथी और रिकार्ड संख्या में मगरमच्छ भी हैं.
- यहां धीरू भाई अंबानी को नाम से एक रिसर्च सेंटर भी है.