बेंगलुरु। दुबई से सोना तस्करी करके बेंगलुरु एयरपोर्ट पर पकड़ी गई अभिनेत्री रान्या राव को आज कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट में सुनवाई के दौरान रन्या ने डीआरआई (डायरेक्टरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस) के अधिकारियों पर मानसिक उत्पीड़न का आरोप लगाया. रन्या कोर्ट में रो पड़ीं. कोर्ट ने पूछा कि क्या उन्हें शारीरिक यातनाएं दी गईं तो उन्होंने जवाब दिया कि कोई शारीरिक यातना नहीं दी गई बल्कि मुझे गालियां दी गई और धमकाया गया. मैं सदमे में हूं और भावनात्मक रूप से बहुत टूट गई हूं. इस पर डीआरआई की ओर से कोर्ट में कहा गया कि पूरी प्रक्रिया को सीसीटीवी फुटेज में रिकॉर्ड किया गया है. कोर्ट ने इसे पेश करने को कहा है.बता दें कि सोना तस्करी मामले में गिरफ्तार कन्नड अभिनेत्री हर्षवर्धिनी रान्या उर्फ रान्या राव को सोमवार को आर्थिक अपराधों की एक विशेष अदालत ने 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
अभिनेत्री पूछताछ के लिए तीन दिनों तक राजस्व आसूचना निदेशालय (डीआरआई) की हिरासत में थीं. डीआरआई ने कहा कि उसने यहां केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर रान्या राव से 12.56 करोड़ रुपये मूल्य की सोने की बिस्किट जब्त कीं. राव भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के वरिष्ठ अधिकारी रामचंद्र राव की सौतेली बेटी हैं. डीजीपी रैंक के अधिकारी रामचंद्र राव वर्तमान में कर्नाटक राज्य पुलिस आवास और अवसंरचना विकास निगम लिमिटेड के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक के रूप में कार्यरत हैं।
हर्षवर्धिनी रान्या उर्फ रान्या राव को करीब एक सप्ताह पहले दुबई से 12 करोड़ रुपये मूल्य के सोने की तस्करी कर भारत लाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था.