नई दिल्ली। एलन मस्क का सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (जिसे पहले ट्विटर के नाम से जाना जाता था) सोमवार को तीसरी बार डाउन हो गया है। इससे दुनियाभर के यूजर्स परेशान हो रहे हैं।पहली बार दोपहर 3:30 बजे के आसपास आधे घंटे के लिए डाउन हुआ। फिर शाम को 7 बजे से एक घंटे डाउन रहा। इसके बाद रात 8:30 बजे फिर बंद हो गया।यूजर्स ने वेबसाइट, एप और सर्वर कनेक्शन को लेकर शिकायतें कीं। दिनभर में वेबसाइट डाउन डिटेक्टर पर भारत से 3000 से ज्यादा, अमेरिका से 18,000 और यूके से 10000 से अधिक शिकायतें दर्ज की गईं।