चैम्पियंस ट्रॉफी समाप्त होने के बाद आईसीसी ने भी एकदिवसीय रैंकिंग जारी कर दी और इसमें कई बड़े बदलाव देखने को मिले हैं। भारतीय टीम के प्लयूर्स का जलवा देखने को मिला है लेकिन कुछ खिलाड़ी नुकसान में भी रहे हैं। शुभमन गिल को घाटा हुआ है। चैम्पियंस ट्रॉफी के फाइनल मैच में रोहित शर्मा के बल्ले से धमाकेदार पारी देखने को मिली थी और इसका प्रभाव काफी ज्यादा रहा था। अब रोहित को उस पारी का इनाम भी मिल गया है। रोहित शर्मा ने एकदिवसीय रैंकिंग में छलांग लगाते हुए कोहली को पछाड़ दिया। भारतीय कप्तान ने दो स्थानों की छलांग लगाते हुए तीसरा स्थान हासिल कर लिया। इससे पहले वह पांचवें नम्बर पर थे। 76 रनों की एक ही पारी के दम पर रोहित शर्मा नम्बर तीन पर आ गए हैं। अहम बात तो यह भी है कि रोहित शर्मा बाबर आज़म के बाद हैं, दोनों के रेटिंग पॉइंट्स में 14 अंकों का फर्क है। उधर विराट कोहली को फाइनल में फ्लॉप रहने का नुकसान उठाना पड़ा है। पूर्व कप्तान को एक स्थान का नुकसान हुआ है। विराट कोहली अब ताजा रैंकिंग में चौथे से एक स्थान नीचे गिरकर पांचवें नम्बर पर आ गए हैं। पिछले सप्ताह कोहली रैंकिंग में नम्बर चार पर थे और रोहित से एक पायदान ऊपर थे। उधर श्रेयस अय्यर ने फाइनल में धमाका किया लेकिन उनकी रैंकिंग में कोई नुकसान नहीं हुआ और कोई बदलाव भी देखने को नहीं मिला। वह अपना आठवाँ स्थान कायम रखने में सफल रहे हैं। श्रेयस अय्यर ने चैम्पियंस ट्रॉफी में मजबूती से काम किया। शुभमन गिल को लगातार फ्लॉप होने से नुकसान हुआ है। बाबर आज़म और गिल के रेटिंग पॉइंट्स में अंतर पैदा हुआ है। हालांकि रैंकिंग में गिल नम्बर एक पर है लेकिन उनको 7 अंकों का नुकसान हुआ है। वह 784 पॉइंट्स के साथ पहले और बाबर आज़म 770 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर हैं।