जब से बीसीसीआई ने गौतम गंभीर को भारतीय टीम का कोच नियुक्त किया है तब से सीमित ओवरों की क्रिकेट में भारतीय टीम का प्रदर्शन बदल गया है। भारतीय टीम ने टी20 क्रिकेट को एक अलग ही अंदाज से दुनिया के सामने लाया है, वहीं ओडीआई क्रिकेट में भी अब इन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी के खिताब को टीम इंडिया को जिताया है। गौतम गंभीर के बारे में कहा जा रहा है कि, बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा अब इन्हें इंडिया ए की कोचिंग भी सौंपी जाएगी। सभी समर्थक इस खबर को सुनने के बाद बेहद ही उत्साहित नजर आए हैं और वो गंभीर और मैनेजमेंट के फैसले की तारीफ कर रहे हैं। टीम इंडिया के कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के बारे में यह खबर तेजी के साथ वायरल हो रही है कि, बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा इन्हें इंडिया ए की भी कोचिंग सौंप दी गई है। अब ये टेस्ट दौरे पर इंडिया ए की टीम के साथ ट्रैवल करते हुए दिखाई देंगे और इस खबर को सुनने के बाद सभी समर्थक बेहद ही उत्सुक हैं। गंभीर के बारे में कहा जा रहा है कि, इन्होंने यह जिम्मेदारी सामने से जाके बीसीसीआई से मांगी है और बीसीसीआई ने इनके प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया है।टीम इंडिया के कोच गौतम गंभीर के बारे में कहा जा रहा है कि, इंग्लैंड लॉयन्स के खिलाफ 3 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा जिस टीम का ऐलान किया जाएगा उस टीम को गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) देते हुए दिखाई देंगे। गंभीर के बारे में कहा जा रहा है कि, इंग्लैंड दौरे पर भारतीय टीम के बेहतरीन प्रदर्शन के लिए ये ऐसा फैसला कर सकते हैं। दरअसल बात यह है कि, ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर भारतीय टीम को बेहद ही शर्मनाक हार का सामना पड़ा था और इंग्लैंड दौरे पर यह शर्मनाक रिकॉर्ड दोहराया न जाए इसी वजह से ये कंडीशन को समझने के लिए पहले से ही इंग्लैंड के दौरे पर पहुँच जाएंगे।