गिर सोमनाथ। सूत्रापाडा में एक वर्ष से गुण हुए व्यक्ति को खोज कोडीनार के महिला अत्याचार केस के भागते फिरते आरोपी को अन्तत: एलसीबी गिर सोमनाथ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जूनागढ़ रेंज आईजी निलेश जाजडिया तथा गिर सोमनाथ पुलिस अधीक्षक मनोहर सिंह जाडेजा ने जिले में कानून-व्यवस्था की स्थिति बनी रहे उसके लिए शरीर संबंधी अपराध कर भागते फिरते आरोपियों को खोजकर गिरफ्तार करने का आदेश दिया था। जिसके अनुसंधान में गिर सोमनआथ एलसीबी के इंचार्ज पीआई एबी जाडेजा के मार्गदर्शन में एलसीबी के अन्य सदस्यों की टीम ने सघन पेट्रोलिंग शुरू की थी। इस दौरान मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने पिछले एक वर्ष से सूत्रापाडा-कोडीनार में महिला अत्याचार केस में फरार धामलेज के आरोपी लवजी नारण जादव को गिरफ्तार कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू की है।