भावनगर। महाराजा कृष्णकुमार सिंहजी भावनगर विश्वविद्यालय से संबद्ध नंदकुंवरबा महिला महाविद्यालय, देवराज नगर में बी.बी.ए. सेमेस्टर 3 की परीक्षा विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित की गई थी। हाल ही में, विश्वविद्यालय ने बी.बी.ए. सेमेस्टर 3 के परिणाम घोषित किये गये। जिसमें नंदकुंवरबा महिला महाविद्यालय देवराज नगर बी.बी.ए., सेमेस्टर 3 में अध्ययनरत एक छात्रा। गोहिल नंदिनीबा विश्वविद्यालय सचिव, बाराद रीशा विश्वविद्यालय नौ, धंधुकिया संध्या विश्वविद्यालय नौ, गोहिल राजवीबा विश्वविद्यालय नौ और चौहान नंदी यूनिवर्सिटी ने टॉप टेन रैंक हासिल कर कॉलेज का गौरव बढ़ाया है। बी.बी.ए. सेमेस्टर तीन में स्थान पाने वाले सभी विद्यार्थियों को कॉलेज प्राचार्य द्वारा सम्मानित किया गया। ट्रस्टी भरतसिंह गोहिल और मैं. निदेशक डॉ. रविन्द्रसिंह सरवैया एवं समस्त महाविद्यालय परिवार ने उन्हें बधाई दी।