पीएनआर सोसायटी द्वारा संचालित श्री एनआर मेमोरियल अस्पताल तलाजा में सेरेब्रल पाल्सी एवं मानसिक मंदता से ग्रस्त बच्चों के उपचार केंद्र में ‘होली-धुलेटी’ का त्यौहार उत्साह के साथ मनाया गया। इसमें बच्चों ने एक दूसरे को तिलक लगाकर और फूलों से खेलकर अनूठा जश्न मनाया। दिव्यांग बच्चों के चेहरों पर अनोखी मुस्कान देखने को मिली। कार्यक्रम का संचालन केंद्र के पंकजभाई कटकिया (विशेष शिक्षक) ने किया। अंत में बच्चों को खजूर, दाल और सूखा नाश्ता वितरित किया गया।