भावनगर
संत श्री नगालखाबापा सेवा चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा आयोजित पू. श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर महंत राम बापू के मार्गदर्शन में पुनर्जन्म प्रतिष्ठा महोत्सव के उपलक्ष्य में बावलियाली ठाकर धाम में श्रीमद् भागवत ज्ञान गाथा का भव्य आयोजन किया गया है। 14 से 22 मार्च तक होने वाली श्रीमद् भागवत गोप ज्ञान गाथा का संचालन रमेशभाई ओझा करेंगे। यह आयोजन करीब 900 बीघा क्षेत्र में होगा। जिसमें देशभर से बड़ी संख्या में संत, राजनीतिक नेता सहित देशभर में रहने वाले भारवाड़ समाज के 9 से 10 लाख लोग 14 से 22 मार्च तक विभिन्न कार्यक्रमों के दौरान कथा व अन्य कार्यक्रमों का श्रवण कर लाभ उठाएंगे। इस पुनरुद्धार प्रतिष्ठा महोत्सव के अवसर पर आयोजित होने वाला धार्मिक कार्यक्रम 15 तारीख को रात्रि में भजन संतवाणी का आयोजन किया गया है। जिसमें भोजाभाई भरवाड़, पोपटभाई मालधारी, पुरुषोत्तम पुरी बापू गोस्वामी, देवायतभाई खावड़, खिमजीभाई डांगर, दीपालीबेन गढ़वी, मानसी बेन भरवाड़ आदि कलाकारों ने प्रस्तुति दी। 17 तारीख को मायाभाई अहीर, गोपालभाई साधु, रश्मिबेन रबारी उपस्थित रहेंगे। 19 तारीख को राजभा गढ़वी, जिग्नेशभाई बारोट, वनिताबेन पटेल, दिव्याबेन भरवाड़, राजलबेन भरवाड़ आदि कलाकारों द्वारा संतवाणी कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। 20 तारीख को सुबह 7 बजे गोपी हुड्डा महा रास का आयोजन किया गया है, जिसमें बहनों द्वारा हुड्डा रास का प्रदर्शन किया जाएगा। 21 तारीख को कलाकार गोपालभाई भरवाड़, पिंटूभाई भरवाड़ और मोतीभाई भरवाड़ ने गोप गोवाल ढाढ़ी रास का आयोजन किया है, जिसमें 5000 से अधिक भाई ढाढ़ी रास में भाग लेंगे। 14 से 22 तारीख तक दोपहर और शाम को महाप्रसाद का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें प्रतिदिन 35 से 40 हजार लोग प्रसाद का लाभ उठाएंगे। इस आयोजन के संबंध में परम पूज्य श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर महंत श्रीराम बापू ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूरे आयोजन की जानकारी दी। रणछोड़भाई रबारी सहित कई नेता उपस्थित थे।