वडोदरा: वडोदरा शहर के रिंग रोड पर स्थित एल.एंड.टी नॉलेज सिटी के पास से आज सुबह एक कार गुजर रही थी। कार को ट्रक ने टक्कर मार दी जिससे आगे जा रही बाइक से टकरा गई। बाद में पलट गई थी। कार में विदेशी शराब भरी होने के कारण वह सड़क पर फैल गई तो लोगों ने उसकी लूटपाट की। चालक बेहोश होने के कारण इलाज के लिए सयाजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दुर्घटना की जानकारी के अनुसार शहर के एल.एंड.टी नॉलेज सिटी के पास सड़क से अपनी कार में गुजर रहे 30 वर्षीय अज्ञात युवक को ट्रक ने टक्कर मार दी जिससे कार आगे जा रही बाइक से भी टकरा गई। इस तरह तिहरे हादसे में कार चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। दुर्घटना करने वाला ट्रक चालक फरार हो गया। दुर्घटना के बाद कार में भरी शराब सड़क पर फैल गई। लोगों ने शराब की लूटपाट की। कपुराई पुलिस की टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर बेहोश हुए कार चालक को इलाज के लिए सयाजी अस्पताल पहुंचाया। पुलिस सूत्रों ने बताया कि अभी इस घटना की पूछताछ और जांच जारी है।