सुरेंद्रनगर: सुरेंद्रनगर में लिंबडी से बोरना की ओर जा रही ऑटो रिक्शा को पीछे से तेज रफ्तार से आ रहे अज्ञात डंपर चालक ने टक्कर मार दी, जिससे रिक्शा में सवार दो व्यक्तियों की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि दो महिलाओं सहित तीन व्यक्तियों को गंभीर चोटें आईं, जिन्हें इलाज के लिए पहले लिंबडी सिविल अस्पताल और फिर आगे के इलाज के लिए सुरेंद्रनगर रेफर कर दिया गया है। दुर्घटना के बाद डंपर चालक वाहन लेकर फरार हो गया। इस दुर्घटना में कंथारिया गांव के और वर्तमान में बोरना गांव में रहने वाले प्रवीणसिंह बापालाला राणा, देवुबेन धनश्यामभाई मेटालिया की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि इस दुर्घटना में मावजीभाई खोडाभाई राठौड़ निवासी बोरना, रामुबेन मावजीभाई राठौड़, तथा रंजनबेन अरजणभाई राठौड़ को गंभीर चोटें आईं। घटना की जानकारी मिलते ही लिंबडी पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और लिंबडी अस्पताल में मृतक के परिजनों के बयान के आधार पर विवरण दर्ज कर फरार डंपर को पकड़ने के लिए आगे की जांच शुरू कर दी है।