गांधीनगर: गांधीनगर शहर के सरगासन में स्थित श्री रंग नैनोसिटी सोसायटी में पत्नी और पुत्र की हत्या करने वाले हरेश वाघेला को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था, जिसके बाद उसकी रिमांड पूरी होने पर आज कोर्ट में पेश किया गया था और कोर्ट द्वारा उसे न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश दिए जाने पर आरोपी को जेल भेज दिया गया है। गांधीनगर के सरगासन स्थित श्री रंग नैनोसिटी सोसायटी में मकान नंबर आई-303 में रहने वाले मूल सुरेंद्रनगर के हरेश कनुभाई वाघेला ने पत्नी आशा का गला घोंटकर हत्या कर दी थी और उसके बाद अपने पांच वर्षीय पुत्र ध्रुव का भी सिर पटककर हत्या कर दी थी। हरेश द्वारा भी हाथ की नस काटकर आत्महत्या का प्रयास किया गया था, तब उसे गिरफ्तार कर लिया गया था और उसे कोर्ट में पेश करके एक दिन की रिमांड पर लिया गया था पुलिस द्वारा उसे साथ रखकर उसके घर ले जाकर पूरी घटना का रिकंस्ट्रक्शन किया गया था। पुलिस पूछताछ में उसने कबूल किया था कि, रमी सर्कल नामक गेम में चार लाख रुपये का कर्ज हो गया था और इसके कारण पति-पत्नी के बीच झगड़ा हुआ था। इस दौरान पत्नी ने मरने की बात कहने पर उसने कहा था कि मैं ही तुम्हें मार डालूंगा, ऐसा कहकर सिर में सरिया मारा था और उसके बाद गला घोंट दिया था। उसका पुत्र भी यह घटना देख लेने से उसके सिर में सरिया मारा था। दोनों की हत्या करने के बाद वह छत पर आत्महत्या करने के लिए पहुंचा था लेकिन किसी के देख लेने से वह वापस लौट आया था। हालांकि गंभीर प्रकार का अपराध करने के बावजूद उसके चेहरे पर जरा भी पछतावा दिखाई नहीं दिया था। तब आज उसकी रिमांड पूरी होने पर गांधीनगर कोर्ट में पेश किया गया था और बोर्ड द्वारा उसे न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश दिया गया था।