राष्ट्रीय दिवस समारोह में शामिल हुए, भारत और मॉरीशस में 8 समझौते पर सहमति
पोर्ट लुइस। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मॉरीशस दौरे का आज दूसरा दिन है। वे मॉरीशस के 57वें राष्ट्रीय दिवस समारोह में शामिल होने पहुंचे । PM मोदी बतौर मुख्य अतिथि इस समारोह में शामिल हुए । इस दौरान PM मोदी को मॉरीशस के सर्वोच्च पुरस्कार ‘द ग्रैंड कमांडर ऑफ द ऑर्डर ऑफ द स्टार एंड की ऑफ द इंडियन ओशन’ दिया गया। मोदी यह सम्मान पाने वाले पहले भारतीय हैं। किसी देश की तरफ से पीएम मोदी को दिया गया यह 21वां अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार है। मॉरीशस को 12 मार्च 1968 को ब्रिटिश से आजादी मिली थी। यह राष्ट्रमंडल के तहत 1992 में गणतंत्र बना। भारतीय मूल के भारतीय मूल के सर शिवसागर रामगुलाम की अगुआई में मॉरीशस को आजादी मिली थी। इस दिन को मॉरीशस राष्ट्रीय दिवस के तौर पर मनाता है।इस दौरान मॉरीशस के PM नवीनचंद्र रामगुलाम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हमारे स्वतंत्रता के 57वें वर्षगांठ के राष्ट्रीय दिवस समारोह में अपनी उपस्थिति से हमें सम्मानित किया है। उनकी मौजूदगी दोनों देशों के बीच अच्छे संबंधों का सबूत है।वहीं PM मोदी ने कहा, 140 करोड़ भारतीयों की ओर से मैं मॉरीशस के लोगों को उनके राष्ट्रीय दिवस पर बधाई देता हूं। यह मेरा सौभाग्य है कि मुझे एक बार फिर मॉरीशस के राष्ट्रीय दिवस पर यहां आने का अवसर मिला। भारत और मॉरीशस सिर्फ हिंद महासागर से ही नहीं, बल्कि साझा संस्कृति और मूल्यों से भी जुड़े हुए हैं उन्होंने बताया कि भारत-मॉरीशस साझेदारी को ‘एनहैन्स्ड स्ट्रेटजिक पार्टनरशिप’ का दर्जा देने का फैसला किया। भारत मॉरीशस में नया संसद भवन बनवाने में मदद करेगा। इसे PM मोदी ने मॉरीशस के लिए ‘लोकतंत्र की जननी’ भारत की ओर से एक उपहार बताया।PM मोदी ने आज मॉरीशस के पूर्व प्रधानमंत्री प्रविंद कुमार जगन्नाथ और नेता प्रतिपक्ष जॉर्जेस पियरे के साथ मुलाकात भी की। भारत और मॉरीशस के प्रधानमंत्रियों के बीच आज सुबह द्विपक्षीय बातचीत हुई। दोनों देशों के बीच 8 समझौते हुए हैं। PM मोदी और मॉरीशस PM ने ज्वाइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित भी किया।इस दौरान मॉरीशस के PM नवीनचंद्र रामगुलाम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हमारे स्वतंत्रता के 57वें वर्षगांठ के राष्ट्रीय दिवस समारोह में अपनी उपस्थिति से हमें सम्मानित किया है। उनकी मौजूदगी दोनों देशों के बीच अच्छे संबंधों का सबूत है।वहीं PM मोदी ने कहा, 140 करोड़ भारतीयों की ओर से मैं मॉरीशस के लोगों को उनके राष्ट्रीय दिवस पर बधाई देता हूं। यह मेरा सौभाग्य है कि मुझे एक बार फिर मॉरीशस के राष्ट्रीय दिवस पर यहां आने का अवसर मिला। भारत और मॉरीशस सिर्फ हिंद महासागर से ही नहीं, बल्कि साझा संस्कृति और मूल्यों से भी जुड़े हुए हैं उन्होंने बताया कि भारत-मॉरीशस साझेदारी को ‘एनहैन्स्ड स्ट्रेटजिक पार्टनरशिप’ का दर्जा देने का फैसला किया। भारत मॉरीशस में नया संसद भवन बनवाने में मदद करेगा। इसे PM मोदी ने मॉरीशस के लिए ‘लोकतंत्र की जननी’ भारत की ओर से एक उपहार बताया। पीएम मोदी ने वैश्विक दक्षिण के विकास के लिए ‘महासागर’ ( म्यूचुअल एंड हॉलिस्टिक एडवांसमेंट फॉर सिक्योरिटी एंड ग्रोथ अक्रॉस रीजन्स) नाम की नई नीति की घोषणा की। यह नीति 2015 में शुरू की गई सागर (सिक्योरिटी एंड ग्रोथ फॉर ऑल इन द रीजन) नीति का विस्तार है। उन्होंने कहा कि भारत और मॉरीशस दोनों के लिए भारतीय महासागर को मुक्त, सुरक्षित और स्थिर रखना प्राथमिकता है। भारत मॉरीशस के विशेष आर्थिक क्षेत्र (ईईजेड) की सुरक्षा में पूरा सहयोग देगा।महत्वपूर्ण समझौते और घोषणाएं:व्यापार में राष्ट्रीय मुद्राओं का इस्तेमाल – दोनों देश व्यापार के लिए अपनी-अपनी मुद्राओं (भारतीय रुपये और मॉरीशस रुपया) का उपयोग करेंगे।समुद्री डेटा साझा करना – समुद्री सुरक्षा और निगरानी के लिए संयुक्त प्रयास होंगे। धनशोधन (मनी लॉन्ड्रिंग) रोकने के लिए सहयोग किए जाएंगे।एमएसएमई क्षेत्र में सहयोग – छोटे और मध्यम उद्योगों को बढ़ावा दिया जाएगा।कोस्ट गार्ड को मजबूत करना – भारत मॉरीशस को कोस्ट गार्ड की जरूरतों के लिए हरसंभव मदद देगा।पुलिस अकादमी और समुद्री सूचना केंद्र की स्थापनाचागोस द्वीप मुद्दे पर समर्थन – भारत ने मॉरीशस की संप्रभुता का सम्मान करने की बात दोहराई।डिजिटल पब्लिक इन्फ्रास्ट्रक्चर (डीपीआई) और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) के क्षेत्र में सहयोग पर सहमति।
पीएम मोदी स्वदेश रवाना
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय राजकीय यात्रा पूरी कर बुधवार को मॉरीशस से स्वदेश रवाना हो गए हैं। बता दें कि, मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीनचंद्र रामगुलाम उन्हें विदा करने हवाई अड्डे पर पहुंचे थे। इससे पहले दिन में पीएम मोदी ने मॉरीशस के गंगा तालाब पर पूजा-अर्चना की और प्रयागराज में महाकुंभ मेले में त्रिवेणी संगम का पवित्र जल विसर्जित किया।